सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

सिकंदरा/गिद्धौरः सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के रान्हण गांव के समीप सोमवार की रात डीजे लदा मैक्स पिकअप व ऑटो की भिडंत में तीन लोगों की मौत हो गयी. सभी मृतक थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया गांव के निवासी हैं और ऑटो पर सवार होकर यज्ञ देखने पतंबर गांव जा रहे थे. वहीं जमुई-झाझा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2014 5:49 AM

सिकंदरा/गिद्धौरः सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के रान्हण गांव के समीप सोमवार की रात डीजे लदा मैक्स पिकअप व ऑटो की भिडंत में तीन लोगों की मौत हो गयी. सभी मृतक थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया गांव के निवासी हैं और ऑटो पर सवार होकर यज्ञ देखने पतंबर गांव जा रहे थे. वहीं जमुई-झाझा एसएच पर मंगलवार को एक स्कार्पियो वाहन की चपेट में आने से 8 वर्ष के एक बच्चे की मौत हो गयी.

यज्ञ देखने पतंबर जा रहे थे : महादेव सिमरिया निवासी भागवत विश्वकर्मा के पुत्र बबलू विश्वकर्मा (38 वर्ष), आनंदी विश्वकर्मा के पुत्र अशोक विश्वकर्मा (22 वर्ष) व भोला विश्वकर्मा के पुत्र धर्मेद्र विश्वकर्मा गांव के ही मो कैय्यूम के ऑटो से यज्ञ देखने पतंबर गांव जा रहे थे. इसी दौरान रान्हण गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही डीजे लदे मैक्स पिकअप से ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इससे ऑटो चालक मो कैय्युम व अशोक विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि बबलू विश्वकर्मा व धर्मेद्र विश्वकर्मा को गंभीर हालत में इलाज के लिए जमुई ले जाया गया. वहां से पटना ले जाने के दौरान चेवाड़ा के समीप बबलू विश्वकर्मा की मौत हो गयी. वहीं मैक्स पिकअप पर सवार दो व्यक्ति वीरो राम व सुनील साहनी भी गंभीर रुप से जख्मी हो गया. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई ले जाया गया.

घंटों जाम की सड़क

गिद्धौर. जमुई-झाझा एसएच पर मंगलवार को एक स्कॉरपियो वाहन की चपेट में आने से 8 वर्ष के एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक बच्चे की पहचान प्रखंड क्षेत्र के संसारपुर गांव निवासी मकुन पासवान के पुत्र संतोष के रूप में हुई है. सड़क पार करने के दौरान स्कॉरपियो ने बच्चे को कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना से आहत ग्रामीणों व मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रख मार्ग को घंटों जाम कर दिया.

Next Article

Exit mobile version