लंदन : बचपन में उड़ने वाली गिलहरी की कथा सुनकर आपकी कल्पनाओं के पर लग जाते थे. अब एक खोज में यह बात सामने आयी है कि एक समय वास्तव में ऐसे प्राणी का अस्तित्व था. वैज्ञानिकों ने उड़ने वाली गिलहरी के अब तक के सबसे पुराने जीवाश्म का पता लगाया है, जिसने इस जीव की उत्पत्ति पर नया प्रकाश डाला है.
पत्रिका ‘ई-लाइफ’ में बताया गया है कि स्पेन के कैन मटा शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर कूड़ा डालने वाली जगह से 1.16 करोड़ साल पुराने जीवाश्म का पता चला.
स्पेन के आइसीपी संस्थान से इसाक कासानोवास विलार ने कहा, ‘पूंछ और जांघ की हड्डियों के बड़े आकार के कारण, हमने शुरुआत में सोचा कि ये जीवाश्म किसी वनमानुष के हैं.’
उन्होंने कहा कि और खुदाई करने पर खुलासा हुआ कि यह किसी बड़ी गिलहरी का कंकाल है. इसकी पहचान उड़ने वाली गिलहरी के रूप में हुई है.