Research : औसतन पांच हजार चेहरों को याद रख पाते हैं लोग

लंदन: वैज्ञनिकों ने एक नये शोध में पता लगाया है कि लोग औसतन पांच हजार चेहरों को याद रख पाते हैं. ब्रिटेन के यॉर्क विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने अपने प्रयोग के जरिये यह जानना चाहा कि प्रतिभागी अपने व्यक्तिगत जीवन से, मीडिया में देखे गये चेहरों के साथ ही मशहूर चेहरों में से कितने चेहरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2018 5:02 PM

लंदन: वैज्ञनिकों ने एक नये शोध में पता लगाया है कि लोग औसतन पांच हजार चेहरों को याद रख पाते हैं. ब्रिटेन के यॉर्क विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने अपने प्रयोग के जरिये यह जानना चाहा कि प्रतिभागी अपने व्यक्तिगत जीवन से, मीडिया में देखे गये चेहरों के साथ ही मशहूर चेहरों में से कितने चेहरों को याद रख पाते हैं.

‘प्रोसीडिंग्स ऑफ द रॉयल सोसाइटी बी’ पत्रिका में प्रकाशित शोध में एक आधार मुहैया कराया गया, जिसमें मानव के चेहरे की तुलना चेहरा पहचानने वाले सॉफ्टवेयर से की गयी. इन तकनीकों का इस्तेमाल एयरपोर्ट तथा पुलिस जांच में की जाती है.

यॉर्क विश्वविद्यालय के रोब जेनकिंस कहते हैं, ‘हमारा अध्ययन इस बात परकेंद्रित था कि लोग वास्तव में कितने चेहरे पहचानते हैं. हमें अभी तक यह पता नहीं चला है कि मस्तिष्क कितने चेहरों को पहचान सकता है.’

शोध में लोगों को एक घंटे में उन लोगों के नाम लिखने को कहा गया, जो उनके जीवन से जुड़े हैं. इनमें स्कूल, कॉलेज, सहयोगी और परिजन शामिल हैं. इसके बाद उन्हें मशहूर हस्तियों जैसे अभिनेता, नेता आदि के नाम लिखने को कहा गया.

इस दौरान प्रतिभागियों को पहले तो काफी चेहरे याद आये, लेकिन घंटे के अंत में उन्हें नये चेहरे याद करने में मुश्किल आयी. उन्होंने कहा कि परिणाम बताते हैं कि प्रतिभागी एक हजार से 10 हजार चेहरों के बीच पहचान पाते हैं.

Next Article

Exit mobile version