Loading election data...

अब चीन की मदद से सिएरा लियोन नहीं बनायेगा एयरपोर्ट, 40 करोड़ डाॅलर का ठेका किया रद्द

फ्रीटाउन: सिएरा लियोन ने अपने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए चीन को दिये गये 40 करोड़ डॉलर के अनुबंध को महंगा बताते हुए रद्द कर दिया है. परिवहन एवं उड्डयन मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी कियेगये बयान में कहा गया कि इस विषय पर गंभीर रूप से विचार करने और काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2018 10:09 AM

फ्रीटाउन: सिएरा लियोन ने अपने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए चीन को दिये गये 40 करोड़ डॉलर के अनुबंध को महंगा बताते हुए रद्द कर दिया है.

परिवहन एवं उड्डयन मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी कियेगये बयान में कहा गया कि इस विषय पर गंभीर रूप से विचार करने और काफी सोचने-समझने के बाद सरकार ने तय किया है कि मामामाह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनाने का कार्य ‘आर्थिक रूप से लाभदायी’ नहीं है.

बयान में कहा गया है कि सभी अनुबंध रद्द किये जाते हैं.

सिएरा लियोन के पूर्व राष्ट्रपति अर्नेस्ट बाई कोरोमा ने मार्च में चुनाव से ठीक पहले हवाई अड्डे के लिए चीन से ऋण लेने का समझौता किया था. चुनाव में कोरोमा की पार्टी हार गयी थी.

वर्तमान राष्ट्रपति जुलियन माडा बिओ ने इस परियोजना को रोकने का संकल्प लिया था. इस योजना के तहत राजधानी फ्रीटाउन से करीब 50 किलोमीटर दूर नया हवाई अड्डा बनाने की बात थी.

इस हवाई अड्डे का निर्माण चीन को 2022 तक करना था और उसके मरम्मत तथा देखभाल की जिम्मेदारी भी चीन की थी.

Next Article

Exit mobile version