वाशिंगटन: अमेरिका ने मालदीव में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने के किसी भी प्रयास के खिलाफ चेतावनी देते दी है. कहा है कि वह ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ उचित कदम उठायेगा.
मालदीव के दौरे पर गये अमेरिका के एक वरिष्ठ राजनयिक ने बुधवार को वहां के नेताओं और अधिकारियों से मुलाकात के दौरान यह चेतावनी दी गयी.
मालदीव के निवर्तमान राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन द्वारा सुप्रीम कोर्ट में चुनाव के नतीजों को चुनौती देने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘अमेरिका और उसके सहयोगी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने के किसी प्रयास को गहरी चिंता से देखते हैं. यह महत्वपूर्ण है कि मालदीव के लोगों की इच्छा का सम्मान किया जाये और उसे कायम रखा जाये.’
प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने चुनावों से पहले कहा था कि अमेरिका लोकतांत्रिक प्रक्रिया, कानून या स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को बाधित करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगा.’
दक्षिण और मध्य एशिया के लिए प्रधान उप-सहायक विदेश मंत्री एलिस वेल्स मंगलवार और बुधवार को मालदीव में थीं, जहां वह मालदीव के मौजूदा सरकारी अधिकारियों, निर्वाचित राष्ट्रपति और दूसरे नेताओं से मिलीं.