माइकल तूफान से एक की मौत, 250 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली हवाएं, मैक्सिको में भारी तबाही

पनामा सिटी : अमेरिका के फ्लोरिडा में दस्तक देने के साथ ही माइकल तूफान ने एक शख्स की जान ले ली और कई घरों और सड़कों को पानी में डुबो दिया. मैक्सिको की खाड़ी क्षेत्र में इस तू्फान की वजह से कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गये. जिस वक्त माइकल ने इलाके में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2018 5:23 PM

पनामा सिटी : अमेरिका के फ्लोरिडा में दस्तक देने के साथ ही माइकल तूफान ने एक शख्स की जान ले ली और कई घरों और सड़कों को पानी में डुबो दिया. मैक्सिको की खाड़ी क्षेत्र में इस तू्फान की वजह से कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गये.

जिस वक्त माइकल ने इलाके में दस्तक दी थी, इसे श्रेणी चार में रखा गया था. फ्लोरिडा के अधिकारियों ने कहा कि माइकल की वजह से 155 मील प्रतिघंटा (250 किलोमीटर प्रतिघंटा) की रफ्तार से हवाएं चली. प्रांत के उत्तरी पेनहैंडल इलाके में करीब एक शताब्दी में आया यह सबसे शक्तिशाली तूफान है. स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे माइकल कमजोर होकर श्रेणी एक का तूफान रह गया और इस दौरान 90 मील प्रतिघंटे की अधिकतम रफ्तार से हवाएं चली. मैक्सिको बीच से आयी तस्वीरों और वीडियो में बर्बादी का मंजर नजर आ रहा है जहां पानी से भरी सड़कों पर घर तैरते दिखे, कुछ घर अपनी नींव से उखड़ गये, जबकि कई घरों की छतें उड़ गयीं. सड़कों पर मलबे का ढेर तैरता दिखा.

करीब तीन घंटों तक तेज हवाओं और भारी बारिश के बाद पनामा सिटी की सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया. जगह-जगह पेड़ उखड़े पड़े हैं, सेटेलाइट डिशें और ट्रैफिक लाइट उखड़ी पड़ी हैं. व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जानकारी देते हुए फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (एफईएमए) प्रमुख ब्रॉक लांग ने कहा कि माइकल फ्लोरिडा पेनहैंडल में 1851 के बाद से आनेवाला सबसे भयंकर तूफान है.

Next Article

Exit mobile version