आज का इतिहास : सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ ने किया नवाज शरीफ की सरकार का तख्तापलट
नयी दिल्ली : आज का दिन हमारे पड़ोसी देश के इतिहास में एक खास वजह से दर्ज है.वर्ष 1999 में इसी दिन देश के तत्कालीन सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार का तख्ता पलटकर सरकार की बागडोर अपने हाथ में ले ली थी. इस रक्तविहीन क्रांति में नवाज पर श्रीलंका से […]
नयी दिल्ली : आज का दिन हमारे पड़ोसी देश के इतिहास में एक खास वजह से दर्ज है.वर्ष 1999 में इसी दिन देश के तत्कालीन सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार का तख्ता पलटकर सरकार की बागडोर अपने हाथ में ले ली थी. इस रक्तविहीन क्रांति में नवाज पर श्रीलंका से आ रहे मुशर्रफ के विमान का अपहरण करने और आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में उन्हें परिवार के 40 सदस्यों के साथ सऊदी अरब निर्वासित कर दिया गया. देश-दुनिया के इतिहास में आज की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है :
1492 : इटली के खोजकर्ता क्रिस्टोफर कोलंबस की ऐतिहासिक खोज यात्रा पर निकले. तीन जहाजों में से एक पर सवार लोगों ने बहामा में वाटलिंग द्वीप देखा. इसे एक नयी दुनिया की खोज कहा गया.
1967 : राजनीतिज्ञ और सामाजिक सरोकारों से जुड़े नेता राम मनोहर लोहिया का निधन. उन्हें उनके नवाचारी विचारों के लिए याद किया जाता है.
1999 : पाकिस्तान में परवेज मुशर्रफ ने रक्तविहीन क्रांति कर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार का तख्ता पलटकर सत्ता हथिया ली.
1999 : संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या कोष के अनुमान के अनुसार आज ही वह दिन था, जब दुनिया की आबादी ने छह अरब का आंकड़ा छू लिया.
2000 : यमन के बंदरगाह अदन में ईंधन भरने की तैयारी कर रहे अमेरिका के विध्वंसक पोत पर अल कायदा से जुड़े आत्मघाती उग्रवादियों ने हमला किया. 17 नाविकों की मौत, 39 घायल हुए.
2001 : संयुक्त राष्ट्र और इसके महासचिव कोफी अन्नान को सदी का पहला नोबेल शांति सम्मान प्रदान किया गया.
2002 : बाली में क्लबों और बार को निशाना बनाकर कियेगये तीन बम धमाकों में 202 लोगों की मौत. मरने वालों में स्थानीय युवा और पर्यटक शामिल.
2011 : भारत ने माॅनसून के मिजाज के अध्ययन के लिए एक उपग्रह सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया.