17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में माइकल तूफान में 11 लोगों की मौत, मैक्सिको में भारी तबाही

वाशिंगटन : अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत में पांच लोगों की मौत की सूचना के साथ ही माइकल तूफान की वजह से जान गंवानेवालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 11 हो गयी है. वर्जीनिया के आपात प्रबंधन विभाग ने ट्वीट किया कि सुबह सात बजे तक की खबर के अनुसार माइकल तूफान से संबंधित घटनाओं में […]

वाशिंगटन : अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत में पांच लोगों की मौत की सूचना के साथ ही माइकल तूफान की वजह से जान गंवानेवालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 11 हो गयी है. वर्जीनिया के आपात प्रबंधन विभाग ने ट्वीट किया कि सुबह सात बजे तक की खबर के अनुसार माइकल तूफान से संबंधित घटनाओं में पांच के मरने की पुष्टि हुई. 520,000 लोग बिना बिजली के रह रहे हैं. 1200 सड़कें बंद हो गयी हैं. तूफान इस प्रांत से गुजर चुका है।

फ्लोरिडा के तटवर्ती क्षेत्रों में आये तूफान के कारण छह लोगों की मौत हो चुकी है. तूफान माइकल का रुख वर्जीनिया के पूर्वी हिस्से से आगे बढ़कर अटलांटिक की ओर हो चुका है. मैक्सिको तट पर तूफान के प्रचंड रूप धारण करने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गये, नौकाएं पलट गयी और बिजली के तारों को नुकसान पहुंचा.

फ्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट ने कहा कि तूफान की वजह से भीषण बर्बादी हुई है और यह वक्त ऐसे लोगों की मदद करने का है जिन्होंने वहां से हटने के आदेशों पर ध्यान नहीं दिया था. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि तूफान से प्रभावित लोगों की मदद की जायेगी. अमेरिकी सेना ने कहा कि फ्लोरिडा नेशनल गार्ड के 2,000 से ज्यादा सैनिक राहत अभियान में लगे हुए हैं. तूफान के कारण छह लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. फ्लोरिडा के गैड्सडेन काउंटी में चार, जार्जिया में एक और उत्तरी कैरोलीना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. बुधवार दोपहर आया माइकल तूफान श्रेणी चार का तूफान है. फ्लोरिडा के उत्तर पश्चिमी पेनहेंडल में यह पिछली एक सदी में आया सबसे भीषण तूफान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें