तुर्की से रवाना हुए अमेरिकी पादरी ब्रूनसन, व्हाइट हाउस में ट्रंप से मिलेंगे

इजमिर : तुर्की में दो साल तक हिरासत में रखे जाने के बाद एक अदालत द्वारा रिहाकियेगये अमेरिकी पादरी एंड्रयू ब्रूनसन इस देश से रवाना हो गये हैं. व्हाइट हाउस में अमेरिकाके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनकी अगवानी करेंगे. ब्रूनसन इजमिर के एजियन शहर में अदनान मेंडेरेस हवाई अड्डा से शुक्रवार को अमेरिकी सैन्य विमान से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2018 9:17 AM

इजमिर : तुर्की में दो साल तक हिरासत में रखे जाने के बाद एक अदालत द्वारा रिहाकियेगये अमेरिकी पादरी एंड्रयू ब्रूनसन इस देश से रवाना हो गये हैं. व्हाइट हाउस में अमेरिकाके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनकी अगवानी करेंगे.

ब्रूनसन इजमिर के एजियन शहर में अदनान मेंडेरेस हवाई अड्डा से शुक्रवार को अमेरिकी सैन्य विमान से जर्मनी में अमेरिकी रामस्टाइन हवाई ठिकाना के लिए रवाना हुए. वहां से वह अमेरिका के लिए अपनी यात्रा जारी रखेंगे.

ब्रूनसन को हिरासत में लिये जाने से अमेरिका और तुर्की के संबंध काफी बिगड़ गये थे. ट्रंप ने पादरी को रिहा करने के लिए तुर्की पर काफी दबाव डाला था. उन्होंने कहा कि ब्रूनसन के अमेरिका पहुंचने के बाद वह उनकी अगवानी करेंगे.

सिनसिनाटी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘शुभ समाचार. पादरी ब्रूनसन रवाना हो गये हैं.’ उन्होंने कहा, ‘ज्यादा संभावना है कि वह शनिवार को ओवल ऑफिस में आ रहे हैं.’

ट्रंप के लिए मुद्दा बन गया था पादरी की रिहाई, तुर्की पर की थी यह कार्रवाई

ट्रंप प्रशासन ने ब्रूनसन को रिहा कराने के लिए तुर्की पर प्रशुल्क लगाया और दो मंत्रियों पर प्रतिबंध लगाये. ब्रूनसन का मामला राष्ट्रपति के कंजरवेटिव ईसाई आधार के लिए एक मुद्दा बन गया था.

ट्रंप ने एनबीसी न्यूज की उन खबरों का खंडन किया कि उन्होंने ब्रूनसन को रिहा करने के बदले में तुर्की पर दबाव में ढील देने पर सहमति जता दी है. ट्रंप ने कहा, ‘हमने तुर्की से बातचीत की और एक व्यवस्था से चले. कोई सौदा नहीं हुआ है.’

मीडिया को पादरी के पास जाने की इजाजत नहीं

हवाई अड्डा के प्रतीक्षालय में ब्रूनसन के साथ मीडिया को जाने की इजाजत नहीं दी गयी. हालांकि, उन्हें हवाई अड्डा पर अपनी पत्नी नोरिन के साथ आते देखा गया. सरकारी अनाडोलू संवाद समिति ने ब्रूनसन के तुर्की से रवाना होने की पुष्टि की. एजेंसी ने कहा कि उम्मीद है कि वह जर्मनी में रुकेंगे और उसके बाद स्वदेश रवाना होंगे.

Next Article

Exit mobile version