Loading election data...

पीएम मोदी की राह चले इमरान खान, शुरू की स्वच्छ एवं हरित पाकिस्तान अभियान

इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान में स्वच्छता संबंधी स्थितियों को सुधारने के लिए आधिकारिक तौर पर एक अभियान की शुरुआत करते हुए कसम खायी कि वह देश को यूरोप से भी अधिक स्वच्छ बनायेंगे. रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, खान ने इस्लामाबाद के मॉडल गर्ल्स कॉलेज में ‘स्वच्छ एवं हरित पाकिस्तान’ अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2018 8:25 PM

इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान में स्वच्छता संबंधी स्थितियों को सुधारने के लिए आधिकारिक तौर पर एक अभियान की शुरुआत करते हुए कसम खायी कि वह देश को यूरोप से भी अधिक स्वच्छ बनायेंगे. रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, खान ने इस्लामाबाद के मॉडल गर्ल्स कॉलेज में ‘स्वच्छ एवं हरित पाकिस्तान’ अभियान में भाग लिया और एक पौधा लगाया.

इसे भी पढ़ें : स्वच्छ भारत अभियान : बच्चे अब क्लास में कहेंगे-शौचालय है सर

इस अवसर पर प्रधानमंत्री खान ने छात्रों एवं युवाओं से अपील की कि वे इस अभियान के अगुआ बनें, क्योंकि यह देश के भविष्य से जुड़ा हुआ है. प्रधानमंत्री ने कसम खायी कि वह पांच सालों में देश को यूरोप से अधिक स्वच्छ बना देंगे. उन्होंने कहा कि इसे संभव बनाने के लिए हमें अपनी सोच में भी बदलाव लाना होगा. उन्होंने इस ओर ध्यान दिलाया कि पर्यावरण के संरक्षण और पृथ्वी के बढ़ते तापमान से निपटने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है.

खान ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के लिहाज से पाकिस्तान 7वां सबसे संवेदनशील देश है. उन्होंने जिक्र किया कि लाहौर उन शहरों में शामिल है, जहां प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक है. उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी की सरकार ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अरबों पौधे लगाये हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने अब देशभर में 10 अरब पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है, जिससे मौसम की पद्धति में बदलाव आयेगा. खान ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत मल-प्रवाह एवं स्वच्छता प्रणालियों को न सिर्फ शहरों बल्कि बस्तियों एवं गांवों में भी में सुधारा जायेगा.

उन्होंने कहा कि ठोस कचरे के निस्तारण के लिए गांव से लेकर तहसील स्तर तक कूड़ा डालने के स्थानों की पहचान की जायेगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को साफ एवं हरा-भरा बनाने के लिए छात्रों के ओर से प्रयास किये जाने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version