13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकोस्लोवाकिया में सीनेट चुनाव के दूसरे दौर में सत्तारूढ़ गठबंधन को मिली शिकस्त

प्राग: चेकोस्लोवाकिया में सीनेट चुनाव के दूसरे दौर में लोकलुभावन एएनओ मूवमेंट के अरबपति प्रधानमंत्री आंद्रेज बेबीस और उनके सोशल डेमोक्रेट गठबंधन सहयोगियों को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. एएनओ और उसके सीएसएसडी सहयोगियों ने शुक्रवार और शनिवार को सीनेट की 27 सीटों के लिए हुए चुनाव में एक-एक सीट पर जीत हासिल […]

प्राग: चेकोस्लोवाकिया में सीनेट चुनाव के दूसरे दौर में लोकलुभावन एएनओ मूवमेंट के अरबपति प्रधानमंत्री आंद्रेज बेबीस और उनके सोशल डेमोक्रेट गठबंधन सहयोगियों को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

एएनओ और उसके सीएसएसडी सहयोगियों ने शुक्रवार और शनिवार को सीनेट की 27 सीटों के लिए हुए चुनाव में एक-एक सीट पर जीत हासिल की.

मुख्य विपक्षी दक्षिणपंथी ओडीएस को 10 सीटों पर जीत मिली. मतदान महज 16.4 फीसदी हुआ था.

पहले दौर का मतदान पिछले शुक्रवार और शनिवार को हुआ था. एएनओ और सीएसएसडी के पास अब 81 सदस्यीय सीनेट में 20 सीटें हैं. ओडीएस के पास 16 सीटें हैं.

बेबीस ने ‘खराब नतीजों’ की निंदा की और इसका ठीकरा चुनाव व्यवस्था पर फोड़ते हुए कहा कि ‘इसने अन्य दलों को दूसरे दौर में एएनओ के खिलाफ गठजोड़ करने की अनुमति दी’.

देश में निचला सदन मुख्य विधायी निकाय है और सरकार सीनेट के मतों की अवहेलना कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें