चेकोस्लोवाकिया में सीनेट चुनाव के दूसरे दौर में सत्तारूढ़ गठबंधन को मिली शिकस्त

प्राग: चेकोस्लोवाकिया में सीनेट चुनाव के दूसरे दौर में लोकलुभावन एएनओ मूवमेंट के अरबपति प्रधानमंत्री आंद्रेज बेबीस और उनके सोशल डेमोक्रेट गठबंधन सहयोगियों को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. एएनओ और उसके सीएसएसडी सहयोगियों ने शुक्रवार और शनिवार को सीनेट की 27 सीटों के लिए हुए चुनाव में एक-एक सीट पर जीत हासिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2018 11:23 AM

प्राग: चेकोस्लोवाकिया में सीनेट चुनाव के दूसरे दौर में लोकलुभावन एएनओ मूवमेंट के अरबपति प्रधानमंत्री आंद्रेज बेबीस और उनके सोशल डेमोक्रेट गठबंधन सहयोगियों को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

एएनओ और उसके सीएसएसडी सहयोगियों ने शुक्रवार और शनिवार को सीनेट की 27 सीटों के लिए हुए चुनाव में एक-एक सीट पर जीत हासिल की.

मुख्य विपक्षी दक्षिणपंथी ओडीएस को 10 सीटों पर जीत मिली. मतदान महज 16.4 फीसदी हुआ था.

पहले दौर का मतदान पिछले शुक्रवार और शनिवार को हुआ था. एएनओ और सीएसएसडी के पास अब 81 सदस्यीय सीनेट में 20 सीटें हैं. ओडीएस के पास 16 सीटें हैं.

बेबीस ने ‘खराब नतीजों’ की निंदा की और इसका ठीकरा चुनाव व्यवस्था पर फोड़ते हुए कहा कि ‘इसने अन्य दलों को दूसरे दौर में एएनओ के खिलाफ गठजोड़ करने की अनुमति दी’.

देश में निचला सदन मुख्य विधायी निकाय है और सरकार सीनेट के मतों की अवहेलना कर सकती है.

Next Article

Exit mobile version