व्यापार समझौता : चीन अभी तक करार के लिए तैयार नहीं, बोले ट्रंप

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि चीन उनके साथ व्यापारिक समझौता करना चाहता है, लेकिन उन्होंने उसे एक सप्ताह पहले ही कहा था कि वह अब तक इसके लिए तैयार नहीं है. ट्रंप ने कहा कि चीन उनकी नीतियों के कारण दबाव में है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2018 12:06 PM

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि चीन उनके साथ व्यापारिक समझौता करना चाहता है, लेकिन उन्होंने उसे एक सप्ताह पहले ही कहा था कि वह अब तक इसके लिए तैयार नहीं है. ट्रंप ने कहा कि चीन उनकी नीतियों के कारण दबाव में है.

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘मैंने उनसे एक सप्ताह पूर्व कहा था, वे आना चाहते हैं, वे एक समझौता करना चाहते हैं. मैंने कहा कि आप करार के लिए तैयार नहीं हैं.’

राष्ट्रपति ने बताया कि उन्हें विश्वास नहीं है कि चीन अभी तक व्यापार समझौता करने के लिए तैयार है.

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘चीन एक करार करना चाहता है. चीन समझौता करना पसंद करेगा. मुझे नहीं लगता कि वे अब तक तैयार हुए हैं.’

पिछले छह महीने से अधिक समय में अमेरिका ने 250 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के उत्पादों के आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगाया है. उन्होंने और अधिक शुल्क लगाने की धमकी दी है.

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच द्विपक्षीय व्यापार उचित और संतुलित नहीं है. उन्होंने चीन पर बौद्धिक संपदा चोरी करने का भी आरोप लगाया.

Next Article

Exit mobile version