23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MeToo पर बोली हिलेरी- बिल क्लिंटन का लेविंस्की के साथ संबंध सत्ता का दुरुपयोग नहीं

वाशिंगटन : हिलेरी क्लिंटन का कहना है कि उनके पति और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का व्हाइट हाउस की इंटर्न मोनिका लेविंस्की के साथ प्रेम संबंध सत्ता का दुरुपयोग नहीं था और पूरे कांड के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति पद से इस्तीफा ना देना सही निर्णय था. इस दो दशक पुराने मामले ने ‘मी टू’ अभियान […]

वाशिंगटन : हिलेरी क्लिंटन का कहना है कि उनके पति और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का व्हाइट हाउस की इंटर्न मोनिका लेविंस्की के साथ प्रेम संबंध सत्ता का दुरुपयोग नहीं था और पूरे कांड के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति पद से इस्तीफा ना देना सही निर्णय था.

इस दो दशक पुराने मामले ने ‘मी टू’ अभियान के तहत एक बार फिर तूल पकड़ा है. आलोचकों का कहना है कि तत्कालीन राष्ट्रपति और एक इंटर्न के बीच संबंधों का आपसी सहमति पर बनना असंभव है.

पूर्व राष्ट्रपति उम्मीदवार और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी ने रविवार को मीडिया से बातचीत में इन सभी बातों से असहमति जतायी. उनके पति एवं तत्कालीन राष्ट्रपति को क्या इस्तीफा दे देना चाहिए था, के सवाल पर उन्होंने कहा, बिल्कुल नहीं. संबंध के सत्ता का दुरुपयोग होने के सवाल पर उन्होंने कहा, नहीं.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लेविंस्की जो उस समय 22 वर्ष की थी, वह एक व्यस्क थी. उन्होंने कहा कि मामले में जांच हो चुकी है और जैसा कि मेरा विश्वास है, जांच सही हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें