ब्राजील : राष्ट्रपति टेमर भ्रष्टाचार और धनशोधन के आरोपों में फंसे

साओ पाउलो: ब्राजील की संघीय पुलिस ने राष्ट्रपति माइकल टेमर पर नये आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ भ्रष्टाचार, धनशोधन और बंदरगाह की देखभाल करने वाली कंपनियों को लाभ पहुंचाने की एवज में उनसे कथित रिश्वत लेने संबंधी आपराधिक सांठगांठ का मुकदमा चलाने की सिफारिश की है. जांच रिपोर्ट मंगलवार को देश की शीर्ष अदालत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2018 10:52 AM

साओ पाउलो: ब्राजील की संघीय पुलिस ने राष्ट्रपति माइकल टेमर पर नये आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ भ्रष्टाचार, धनशोधन और बंदरगाह की देखभाल करने वाली कंपनियों को लाभ पहुंचाने की एवज में उनसे कथित रिश्वत लेने संबंधी आपराधिक सांठगांठ का मुकदमा चलाने की सिफारिश की है.

जांच रिपोर्ट मंगलवार को देश की शीर्ष अदालत में दाखिल कीगयी है. इसकी एक प्रति एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के पास है. जांचकर्ता क्लेबर माल्टा लोपेस के हस्ताक्षर वाली रिपोर्ट में टेमर की संपत्ति जब्त करने की भी वकालत की गयीहै.

राष्ट्रपति की बेटी मरिस्टेला टेमर और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ भी आरोप लगे हैं.

मुकदमा आगे चलाना है या नहीं यह तय करने के लिए अटॉर्नी जनरल रॉकेल डॉज के पास 15 दिन का वक्त है. यदि अटॉर्नी जनरल टेमर के खिलाफ मुकदमा चलाने पर राजी होती हैं, तो संसद के निचले सदन को दो-तिहाई बहुमत से इसकी मंजूरी देकर राष्ट्रपति को निलंबित करना होगा. टेमर का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है.

गौरतलब है कि सांसदों ने टेमर के खिलाफ पहले भी दो बार लगे भ्रष्टाचार के आरोपों में उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी नहीं दी थी.

डिल्मा रूजेफ को महाभियोग के जरियेवर्ष 2016 में हटाये जाने के बाद टेमर ब्राजील के राष्ट्रपति बने थे. टेमर के वकील का कहना है कि उन्हें अभी तक पुलिस रिपोर्ट की प्रति नहीं मिली है.

Next Article

Exit mobile version