सोमालिया में अमेरिकी हवाई हमले में अल-शबाब के 60 आतंकवादी मारे गये

वॉशिंगटन : अमेरिका ने सोमालिया में आतंकवादियों के खिलाफ पिछले लगभग एक साल में सबसे बड़ा हमला किया है जिसमें अल-शबाब के करीब 60 लड़ाके मारे गये हैं. अमेरिकी सेना ने यह जानकारी दी. अमेरिका अफ्रीका कमान ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि 21 नवंबर 2017 को अमेरिका की ओर से अल-शबाब के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2018 4:30 PM

वॉशिंगटन : अमेरिका ने सोमालिया में आतंकवादियों के खिलाफ पिछले लगभग एक साल में सबसे बड़ा हमला किया है जिसमें अल-शबाब के करीब 60 लड़ाके मारे गये हैं. अमेरिकी सेना ने यह जानकारी दी.

अमेरिका अफ्रीका कमान ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि 21 नवंबर 2017 को अमेरिका की ओर से अल-शबाब के एक प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाकर किये गये हमले के बाद यह सबसे बड़ा हवाई हमला था. नवंबर 2017 के हमले में करीब 100 चरमपंथी मारे गये थे. यह हमला सोमालिया के मध्य तटीय हरारढेरे इलाके में शुक्रवार को हुआ. यहां अमेरिकी सुरक्षा बल सोमाली सेना को प्रशिक्षण देते हैं और सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र समर्थित अफ्रीकी यूनियन मिशन का समर्थन करते हैं. अल-कायदा के सहयोगी अल-शबाब के खिलाफ हालिया महीनों में हवाई हमले और मिसाइल हमले बढ़े हैं.

अल-शबाब मोगादिशु में सोमाली सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए लड़ाई लड़ रहा है. अफ्रीका कमान ने एक बयान में कहा, हवाई हमलों ने भविष्य में हमले करने की अल-शबाब की क्षमता कम कर दी है, इसके नेतृत्व के नेटवर्क को बाधित कर दिया है और क्षेत्र के भीतर काम करने की उसकी आजादी कम कर दी है.

Next Article

Exit mobile version