अमेरिका और चीन के बीच जारी तनाव के बीच अमेरिकी पोत ने ताइवान में डाला लंगर

बीजिंग : व्यापार और हथियारों की बिक्री के मुद्दे पर अमेरिका और चीन में जारी तनातनी के बीच अमेरिकी नौसेना के एक अनुसंधान पोत ताइवान के एक बंदरगाह पर पहुंचा. ताइवान की सरकारी सेंट्रल न्यूज एजेंसी का कहना है कि पोत थॉमस जी थॉम्पसन सोमवार को काऊशुंग के दक्षिणी बंदरगाह पर ईंधन भरने और चालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2018 5:33 PM

बीजिंग : व्यापार और हथियारों की बिक्री के मुद्दे पर अमेरिका और चीन में जारी तनातनी के बीच अमेरिकी नौसेना के एक अनुसंधान पोत ताइवान के एक बंदरगाह पर पहुंचा. ताइवान की सरकारी सेंट्रल न्यूज एजेंसी का कहना है कि पोत थॉमस जी थॉम्पसन सोमवार को काऊशुंग के दक्षिणी बंदरगाह पर ईंधन भरने और चालक दल का बदलाव करने के लिए पहुंचा.

एजेंसी ने रक्षा मंत्री येन दा-फा के हवाले से कहा है कि पोत का यहां रुकना सैन्य गतिविधि से संबंधित नहीं है. अमेरिका और ताइवान के बीच सभी सरकारी और सैन्य संपर्कों का चीन हमेशा से विरोध करता रहा है. चीन दावा करता है कि ताइवान उसका हिस्सा है और आवश्यक होने पर इसे जीतने के लिए वह बल का इस्तेमाल कर सकता है. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब थॉमस जी थॉम्पसन ताइवान में रुका है. अमेरिका चीन के संबंधों के नाजुक दौर से गुजरने के बीच यह पोत ताइवान में रुका है. थॉमस जी थॉम्पसन का स्वामित्व अमेरिका के नौसेना अनुसंधान कार्यालय के पास है और यह वाशिंगटन विश्वविद्यालय के सहयोग से संचालित होता है.

Next Article

Exit mobile version