चीन ने विश्व के सबसे बड़े परिवहन ड्रोन का सफल परीक्षण किया
बीजिंग : चीन ने विश्व के सबसे बड़े मानवरहित परिवहन ड्रोन का सफल परीक्षण किया जो डेढ़ टन तक भार ढो सकता है. चीन के आधिकारिक मीडिया ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. सरकारी समाचार पत्र चाइना डेली की एक रिपोर्ट के अनुसार परिवहन ड्रोन फीहोंग-98 का विकास ‘चाइना एकेडमी ऑफ एयरोस्पेस इलेक्ट्रोनिक्स टेक्नोलोजी’ ने […]
बीजिंग : चीन ने विश्व के सबसे बड़े मानवरहित परिवहन ड्रोन का सफल परीक्षण किया जो डेढ़ टन तक भार ढो सकता है. चीन के आधिकारिक मीडिया ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.
सरकारी समाचार पत्र चाइना डेली की एक रिपोर्ट के अनुसार परिवहन ड्रोन फीहोंग-98 का विकास ‘चाइना एकेडमी ऑफ एयरोस्पेस इलेक्ट्रोनिक्स टेक्नोलोजी’ ने किया है. मंगलवार को ड्रोन का सफल परीक्षण किया गया.रिपोर्ट के अनुसार यह ड्रोन 4500 मीटर तक की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है और इसकी गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा है.
इसकी उड़ान की अधिकतम सीमा 1200 किलोमीटर है.अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह ड्रोन सामान्य रूप से उड़ान भर सकता है और इसकी लागत भी किफायती है. चीन मानवरहित विमानों के विकास में आगे रहा है.