अमेरिकी अखबार के लापता पत्रकार का ‘अंतिम कॉलम’ हुआ प्रकाशित

वाशिंगटन : जाने-माने पत्रकार जमाल खशोगी को लापता हुए दो सप्ताह हो गये हैं और ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने उनका एक लेख प्रकाशित किया है, जिसमें खशोगी ने अरब जगत में स्वतंत्र प्रेस के महत्व पर चर्चा की है. इसे खशोगी का अंतिम लेख माना जा रहा है. कॉलम में खशोगी ने लिखा, ‘अरब जगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2018 1:46 PM

वाशिंगटन : जाने-माने पत्रकार जमाल खशोगी को लापता हुए दो सप्ताह हो गये हैं और ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने उनका एक लेख प्रकाशित किया है, जिसमें खशोगी ने अरब जगत में स्वतंत्र प्रेस के महत्व पर चर्चा की है. इसे खशोगी का अंतिम लेख माना जा रहा है.

कॉलम में खशोगी ने लिखा, ‘अरब जगत एक प्रकार से अपनी ही बनायी लोहे की दीवार का सामना कर रहा है, जो किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि सत्ता की लालसा रखने वाली आंतरिक ताकतों ने बनायीहै.’

वह आगे लिखते हैं, ‘अरब जगत को पुराने अंतरराष्ट्रीय मीडिया के नये संस्करण की आवश्यकता है, ताकि नागरिकों को वैश्विक घटनाक्रमों की जानकारी मिल सके. हमें अरब की आवाजों को मंच उपलब्ध कराने की आवश्यकता है.’

खशोगी के कॉलम के साथ उनकी फोटो लगायीगयी है और उसकी प्रस्तावना में पोस्ट की ग्लोबल ओपिनियंस एडीटर कारेन अतिया ने लिखा कि समाचार पत्र ने इस लेख को इस उम्मीद पर रोककर रखा था कि वह लौट आयेंगे.

अतिया ने लिखा है, ‘अब मुझे यह स्वीकार करना होगा. यह अब कभी नहीं होगा. उनका यह अंतिम लेख है, जो मैं पोस्ट के लिए संपादित करूंगी.’

उन्होंने लिखा, ‘यह कॉलम अरब जगत में आजादी के लिए उनके जुनून और प्रतिबद्धता को पूरी तरह से दर्शाता है. एक ऐसी आजादी, जिसके लिए स्पष्ट रूप से उन्होंने अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी.’

Next Article

Exit mobile version