सऊदी अरब में निवेश सम्मेलन, शिरकत करेंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अगले सप्ताह सऊदी अरब में होनेवाले निवेश सम्मेलन में भाग लेंगे. पाकिस्तान ने विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सऊदी अरब के युवराज की आलोचना करनेवाले पत्रकार जमाल खशोगी के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने के बाद कई दिग्गज कारोबारी इस सम्मेलन से किनारा कर चुके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2018 7:18 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अगले सप्ताह सऊदी अरब में होनेवाले निवेश सम्मेलन में भाग लेंगे. पाकिस्तान ने विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सऊदी अरब के युवराज की आलोचना करनेवाले पत्रकार जमाल खशोगी के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने के बाद कई दिग्गज कारोबारी इस सम्मेलन से किनारा कर चुके हैं.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि इमरान खान 23 अक्तूबर को रियाद की यात्रा पर जायेंगे. वह सऊदी के शाह सलमान के विशेष आमंत्रण पर तीन दिन के ‘भविष्य के निवेश पहल’ सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. खान सम्मेलन में पाकिस्तान की आर्थिक एवं निवेश क्षमताओं के बारे में बतायेंगे और आनेवाले पांच साल के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को पेश करेंगे.

पाकिस्तान की ओर से यह घोषणा अमेरिका के वित्त मंत्री के बयान के दिन आयी है. वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन ने कहा कि उन्होंने निवेश सम्मेलन में भाग नहीं लेने का फैसला किया है. इस महीने की शुरुआत में तुर्की की राजधानी इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के दूतावास में प्रवेश करने के बाद से खशोगी लापता हैं. आशंका है कि दूतावास के भीतर ही उनकी हत्या कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version