चीन के कोयला खदान में धमाका, दो कामगारों की मौत, 20 फंसे
बीजिंग : चीन के शानडोंग प्रांत में शनिवार रात एक कोयला खदान में हुए जोरदार धमाके में दो कामगारों की मौत हो गयी और 20 कामगार फंस गये हैं. सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि यह कोयला खदान युनचेंग में है और इसमें विस्फोट होने के बाद से 20 […]
बीजिंग : चीन के शानडोंग प्रांत में शनिवार रात एक कोयला खदान में हुए जोरदार धमाके में दो कामगारों की मौत हो गयी और 20 कामगार फंस गये हैं. सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि यह कोयला खदान युनचेंग में है और इसमें विस्फोट होने के बाद से 20 कर्मी बाहर नहीं निकल पाये हैं.
इन लोगों को निकालने के प्रयास चल रहे हैं. गौरतलब है कि दक्षिणी चीन में 13 अगस्त को हुई एक ऐसी ही अन्य घटना में 13 मजदूरों की मौत हो गयी थी. चीन विश्व का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक देश है और यहां की खदानों में आये दिन विस्फोट होते हैं. हालांकि इनकी संख्या में इन दिनों कमी भी देखी जा रही है.