Loading election data...

हमारी सरकार कार्यकाल पूरा करेगी, उपचुनाव के बाद बोले स्कॉट मॉरीशन

सिडनी: आॅस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने रविवार को कहा कि महत्वपूर्ण सिडनी उपचुनाव में मतदाताओं की सामने आयी नाराजगी के बावजूद उनकी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. भले ही यह बहुमत खोने की कगार पर आगयी है. देश में सत्ता संभाले लिबरल नेशनल गठबंधन को संसद में एक सीट से बहुमत मिला हुआ है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2018 3:08 PM

सिडनी: आॅस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने रविवार को कहा कि महत्वपूर्ण सिडनी उपचुनाव में मतदाताओं की सामने आयी नाराजगी के बावजूद उनकी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. भले ही यह बहुमत खोने की कगार पर आगयी है.

देश में सत्ता संभाले लिबरल नेशनल गठबंधन को संसद में एक सीट से बहुमत मिला हुआ है और अब ऐसा लग रहा है कि वह अल्पमत की ओर बढ़ गयी है. मॉरीसन ने स्वीकार किया कि मतदाता उनके प्रति नाराज हैं, लेकिन वे सरकार में बने रहेंगे, चाहे उनका गठबंधन अल्पमत की सरकार ही क्यों न बन जाये.

मॉरीसन ने कहा, ‘आॅस्ट्रेलियाई लोग आशा रखते हैं कि उनका गठबंधन अपना कार्यकाल पूरा करेगा. हम अपना कार्यकाल पूरा करने के लिए निर्वाचित हुए हैं और हम ऐसा ही करने जा रहे हैं.’

Next Article

Exit mobile version