शोध : गर्भवती महिलाएं घर बैठे नाप सकेंगी अजन्मे बच्चे की दिल की धड़कन

लंदन: अब महिलाएं गर्भ में पल रहे अपने बच्चेके दिल की धड़कन घर बैठे ही नाप सकेंगी. वैज्ञानिकों ने ऐसा सेंसर बनाया है, जिससे गर्भवती महिलाएं घर में ही बच्चेके दिल की धड़कनों का पता लगा सकती हैं. ब्रिटेन में ससेक्स विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने इस सेंसर को ईजाद किया है. इससे गर्भावस्था के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2018 12:01 PM

लंदन: अब महिलाएं गर्भ में पल रहे अपने बच्चेके दिल की धड़कन घर बैठे ही नाप सकेंगी. वैज्ञानिकों ने ऐसा सेंसर बनाया है, जिससे गर्भवती महिलाएं घर में ही बच्चेके दिल की धड़कनों का पता लगा सकती हैं.

ब्रिटेन में ससेक्स विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने इस सेंसर को ईजाद किया है. इससे गर्भावस्था के दौरान जन्मजात विकारों का पता लगाया जा सकता है या किन्हीं जटिलताओं के कारण समयपूर्व प्रसव की आशंका के चलते तुरंत इलाज की जरूरत का पता लगाया जा सकता है.

यह तकनीक उन महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद है, जो गर्भावस्था के दौरान उच्च रक्तचाप, मधुमेह, प्रीक्लैम्प्सिया और खून में शर्करा की अधिक मात्रा से पीड़ित होती हैं.

इस तरह की परेशानियों से गुजर रही गर्भवती महिलाओं को अपने बच्चे के स्वास्थ्य पर नियमित तौर पर चिकित्सीय निगरानी की जरूरत होती है.

विश्वविद्यालय में व्याख्याता एलिजाबेथ रेंडन मोराल्स ने कहा, ‘अभी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ रही गर्भवती महिलाओं को अपने बच्चे की धड़कन की जांच कराने के लिए अस्पताल जाना पड़ता है. लेकिन इस नयी तकनीक से वे घर बैठे ही धड़कन नाप सकेंगी, जो मां और बच्चे दोनों की सेहत के लिए अच्छा है.

Next Article

Exit mobile version