11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिनकी तस्वीर हो रही है वायरल, वो कपल कहां है?

<p>अमरीका में एक स्वतंत्र फ़ोटोग्राफ़र ने एक ऐसे जोड़े की तस्वीर ली जो वायरल तो हुई पर अभी तक उस जोड़े को खोज़ा नहीं गया. तस्वीर एक ऐसे जोड़े की है जो बेहद ख़ूबसूरत जगह पर शादी का प्रस्ताव देने का पल ज़ाहिर कर रही है.</p><p>6 अक्टूबर को मैथ्यू डिप्पल ने कैलिफॉर्निया के योसमाइट नेशनल […]

<p>अमरीका में एक स्वतंत्र फ़ोटोग्राफ़र ने एक ऐसे जोड़े की तस्वीर ली जो वायरल तो हुई पर अभी तक उस जोड़े को खोज़ा नहीं गया. तस्वीर एक ऐसे जोड़े की है जो बेहद ख़ूबसूरत जगह पर शादी का प्रस्ताव देने का पल ज़ाहिर कर रही है.</p><p>6 अक्टूबर को मैथ्यू डिप्पल ने कैलिफॉर्निया के योसमाइट नेशनल पार्क में इस पल को तब कैद किया जब उनके दोस्त जोश उनकी (डिप्पल) फ़ोटो लेने का इंतजार कर रहे थे.</p><p>वैसे वे मिशिगन में ग्रैंड रेपिड्स के एक बार में काम करते हैं लेकिन वे योसमाइट की सड़कों पर सिएटल से लॉस एंजेलिस तक घूमने निकले थे.</p><p>राष्ट्रीय पार्क का दृश्य एक नाटकीय छवि की तरह है, जहां चट्टानें हैं, ख़ूबसूरत झरनें हैं, जो ख़ुद से फ़ोटोग्राफ़ी सीखने के लिए एक अच्छी जगह है.</p><p>उन्होंने बीबीसी को बताया, &quot;ये कुछ समय के लिए मेरी सूची में शामिल था. योसमाइट तस्वीर लेने के लिए अद्भूत जगह है. सच कहूं तो ये एक ऐसी जगह हैं जहां कभी ख़राब तस्वीर नहीं आ सकती.&quot;</p><p>&quot;मुझे टॉफ्ट प्वाइंट से कई बेहद खूबसूरत तस्वीर दिखीं और इन्हें मैं अपने आप देखना चाहता हूं. अगले ही पल हमने सूर्यास्त के समय वहां जाने की योजना बनाई, और आप देख सकते हैं फिर इसके बाद क्या हुआ.&quot; </p><p>एक 24 साल का लड़का 3500 फीट ऊंचाई पर उस चट्टान की कगार पर किसी दूसरे फ़ोटोग्राफ़र और पर्यटकों के साथ खड़े हुए अपनी बारी के लिए जोश का इंतज़ार कर रहे थे. तभी उन्होंने (डिप्पल) एक फ़ोटो ली दो वायरल हो गई.</p><p>उन्होंने बताया, &quot;जोड़ी के वापस आने से पहले मेरे पास कैमरे में सब तैयार था, बस दूरी थी एक तस्वीर लेने भर की. इसलिए मैं बस उस तस्वीर लेने के लिए सही समय और सही जगह पर था.&quot;</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/science-45926462">आपके दिमाग़ को चक्कर में डाल देगी ये तस्वीर</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/social-45870728">जादुई तस्वीर में दिखा दिल्ली के ‘प्रदूषण का भूत'</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/science-45926926">वो बेहतरीन तस्वीरें, जिसमें भारत के बच्चे का भी चला सिक्का</a></li> </ul><p>&quot;मैंने अपने आसपास भी देखा कि कहीं मैं किसी दूसरे फ़ोटोग्राफ़र के काम के बीच में तो नहीं आ रहा, लेकिन वहां कोई नहीं था.&quot;</p><p>जोश की फ़ोटो लेने के बाद मैथ्यू ने कहा कि इस जोड़ी को ढूंढ़ने के लिए वो उस पॉइंट के चारों तरफ़ देखा, उन्हें ढूढ़ने की कोशिश कि ताकि ये तस्वीर उन्हें भी दिखा सके.</p><p>लेकिन वहां दर्ज़नों जोड़ी थी जिनमें से तीन या चार जोड़ें तस्वीर और पॉज़ देने के लिए अच्छे से तैयार हो कर आए थे.</p><p>उन्होंने वहां मौजूद लगभग 20 लोगों से पूछा लेकिन वो तस्वीर उनमें से किसी की नहीं थी.</p><p>कुछ दिन पहले मैथ्यू ने ये काम फिर इंटरनेट के हवाले कर दिया और जह वो अपनी यात्रा से वापस आए तो उन्होंने तस्वीरों की छंटनी की.</p><p>लेकिन तब तक जितना मैथ्यू ने सोचा था उस से कई गुना ज़्यादा उस तस्वीर को लाइक और शेयर किया जा चुका था.</p><p><a href="https://twitter.com/DippelMatt/status/1052612820771250178">https://twitter.com/DippelMatt/status/1052612820771250178</a></p><p>मैं सच में चाहता था कि ये तस्वीर उन तक पहुंचे ताकि उनका ये विशेष पल उन तक पहुंच सके.</p><p>हालांकि इस तस्वीर को केवल पॉज़िटिव विचार ही नहीं मिले. कुछ लोगों ने इस तस्वीर को नकली भी बताया.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-45561364">कहानी दिल दुखानेवाली उस तस्वीर की जिसने लाखों रुपए जुटा दिए</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-45885348">देखिए, ये तस्वीरें- आंखों को सुकून मिलेगा</a></li> </ul><p>आधिकारिक राष्ट्रीय पार्क की वेबसाइट ने बीबीसी को बताया कि ऐसा पहली बार नहीं है कि टाफ्ट प्वाउंट पर इस तरह की तस्वीर पहली बार ली गई है. लेकिन मैं आश्चर्य हूं कि इस तस्वीर को इतना क्यूं पसंद किया गया.</p><p><a href="https://www.instagram.com/explore/locations/19583495/taft-point/">इंस्टाग्राम</a> पर देखा जा सकता है कि महिलाों के बीच ये जगह कितनी मशहूर है.</p><p>जिस तरह से तस्वीर वायरल हो रही है मैथ्यू का कहना है कि मुझे अभी भी विश्वास है कि जल्द ही ये जोड़ा मिल जायेगा. लेकिन अभी तक नहीं मिला इस पर मुझे भी आश्चर्य है.</p><p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-45885346">जब अपनी जीत पर यक़ीन नहीं कर पाए फ़ोटोग्राफ़र </a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/social-45268684">दादी-पोती की वायरल तस्वीर का पूरा सच</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें