नाविक बनने का मौका, ऐसे करें आवेदन
ऐसे युवा, जो 10वीं पास करके सरकारी नौकरी शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए इंडियन कोस्टगार्ड आगे बढ़ने का बेहतरीन मौका लेकर आया है. इंडियन कोस्टगार्ड 15 अक्तूबर से नाविक (घरेलू शाखा) पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर चुका है. जानें आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा एवं तैयारी के बारे में… अवसर डेस्क भारत सरकार के […]
ऐसे युवा, जो 10वीं पास करके सरकारी नौकरी शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए इंडियन कोस्टगार्ड आगे बढ़ने का बेहतरीन मौका लेकर आया है. इंडियन कोस्टगार्ड 15 अक्तूबर से नाविक (घरेलू शाखा) पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर चुका है. जानें आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा एवं तैयारी के बारे में…
अवसर डेस्क
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत समुद्री सुरक्षा के लिए काम करनेवाला इंडियन कोस्ट गार्ड ने घरेलू शाखा में नाविक के पद पर कुक एवं स्टीवर्ड की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ऐसे युवा, जो 10वीं पास हैं और खाना पकाने, परोसने आदि में रुचि रखते हैं, बतौर सरकारी कर्मचारी कैरियर शुरू करने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं.
वेतन एवं पदोन्नति के मौके
नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) के तौर पर नियुक्ति के बाद बेसिक वेतन 21,700 रुपये (पे लेवल -3), एवं समय-समय पर महंगाई भत्ता और ड्यूटी / पोस्टिंग की जगह की प्रकृति के आधार पर तय अन्य भत्ते दिये जायेंगे. इस जॉब में प्रधान अधिकारी के तौर पर पदोन्नति का मौका भी मौजूद है. प्रधान अधिकारी के पद पर पदोन्नति के बाद पे स्केल 47600 रुपये – (पे लेवल 8) एवं महंगाई भत्ता दिया जायेगा.
आप कर सकते हैं आवेदन
नाविक में पद पर बतौर कुक एवं स्टीवर्ड जॉब शुरू करने के लिए केंद्र/ राज्य सरकार से मान्यताप्राप्त बोर्ड से कम-से -कम 50 प्रतिशत अंकों में 10वीं पास होना आवश्यक है. साथ ही अभ्यर्थी की आयु 1 अप्रैल, 2019 के आधार पर 18 से 22 वर्ष के बीच होना चाहिए. यानी अभ्यर्थी का जन्म 1 अप्रैल, 1997 से 31 मार्च, 2001 के बीच हुआ हो. अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में तीन वर्ष एवं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति को पांच वर्ष की छूट दी जायेगी.
ऐसी है चयन प्रक्रिया
क्वालिफाइंग परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा. लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों पर आधारित होगी. परीक्षा में आमतौर पर इन विषयों पर केंद्रित प्रश्न पूछे जाते हैं- क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, मैथमेटिक्स, जनरल साइंस, जनरल इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस (करेंट अफेयर्स एवं जनरल नॉलेज) एवं रीजनिंग (वर्बल एवं नॉन-वर्बल). लिखित परीक्षा पास करनेवाले अभ्यर्थियों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) और प्राथमिक चिकित्सा परीक्षा (प्रारंभिक) से गुजरना होगा. फिजिकल फिटनेस टेस्ट प्रक्रिया और चिकित्सा मानक की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.
परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स
परीक्षा में शामिल विषयों के अनुसार पढ़ाई के लिए टाइमटेबल तैयार करें. ऐसे विषय जिन पर आपकी पकड़ कमजोर हो, उन्हें अधिक समय दें. नियमित तौर पर प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करें. समाचार पत्रों एवं पत्रिकाअों से समसामयिक घटनाआें एवं महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने के साथ नोट्स भी बनाते चलें. ये नोट्स परीक्षा के पहले रिवीजन के लिहाज से बेहद उपयोगी होते हैं. लिखित परीक्षा की तैयारी के साथ शारीरिक फिटनेस का भी ध्यान रखें.
मूल निवास के आधार पर चुनें परीक्षा केंद्र
अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के तौर पर मूल निवास के आधार पर किसी एक केंद्र को चुन सकते हैं. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के मूल निवासी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन कोलकाता में किया जायेगा. परीक्षा का आयोजन संभवत: नवंबर, 2018 के अंत में किया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
ऐसे करें आवेदन
ज्वॉइन इंडियन कोस्ट गार्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन से संबंधित अन्य आवश्यक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
आवेदन की तिथि : 15 अक्तूबर से 29 अक्तूबर, 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वेबसाइट : http://www.joinindiancoastguard.gov.in/
अन्य जानकारी के लिए देखें : http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10119_22_1819b.pdf