18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सऊदी अरब विदेशी मुद्रा संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को देगा 3 अरब डाॅलर

रियाद/इस्लामाबाद : सऊदी अरब विदेशी मुद्रा संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को समस्या के समाधान के लिए तीन अरब डॉलर का कर्ज देगा. यह कर्ज एक साल के लिए होगा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सऊदी अरब के शाह सलमान से रियाद में मुलाकात के बाद कर्ज देने की घोषणा की गयी. यह मुलाकात […]

रियाद/इस्लामाबाद : सऊदी अरब विदेशी मुद्रा संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को समस्या के समाधान के लिए तीन अरब डॉलर का कर्ज देगा. यह कर्ज एक साल के लिए होगा.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सऊदी अरब के शाह सलमान से रियाद में मुलाकात के बाद कर्ज देने की घोषणा की गयी. यह मुलाकात ‘फ्यूचर इनवेस्टमेंट इनीशिएटिव मंच’ की बैठक के दौरान अलग से हुई. बैठक में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग मजबूत बनाने की इच्छा जतायी. इसके साथ सऊदी अरब ने पाकिस्तानतीन अरब डाॅलर मूल्य का तेल उपलब्ध कराने को लेकर भी समझौता किया. पाकिस्तान इसका भुगतान बाद में करेगा.

इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री खान के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, सऊदी अरब भुगतान संतुलन की समस्या से निपटने के लिए पाकिस्तान को एक साल के लिए तीन अरब डालर की जमा का समर्थन उपलब्ध करायेगा. जियो न्यूज ने बयान के हवाले से कहा, सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 3 अरब डाॅलर तक तेल के आयात के लिए बाद में भुगतान की सुविधा पर भी सहमति जतायी है. यह व्यवस्था तीन साल के लिए होगी. उसके बाद इसकी समीक्षा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें