एस्कुइनापा (मेक्सिको) : पश्चिमी मेक्सिको में मंगलवार को हवा के अति तीव्र वेग और भारी बारिश के साथ तूफान विला प्रशांत महासागर के तट पर अपने प्रचंड रूप में पहुंचा। इसके साथ ही मौसम विज्ञानियों ने इस तूफान के "बेहद खतरनाक" रूप लेने की आशंका जतायी है। हालांकि अब तक इसमें किसी नुकसान की खबर नहीं आयी है। शक्तिशाली तूफान, जो सोमवार को तूफान की अधिकतम श्रेणी 5 में पहुंच गया था, जो अब मैदानी क्षेत्र की ओर बढ़ने के साथ ही कमजोर होकर श्रेणी 3 तक आ चुका है.
हालांकि मौसम विज्ञानियों ने आगाह किया है कि इस प्रचंड तूफान से अभी भी भयानक बाढ़ और भूस्खलन आने की आशंका है। मेक्सिको की ‘नेशनल मीटिओरोलॉजिकल सर्विस’ ने ट्विटर पर कहा, ‘‘हरिकेन विला का रुख अब सिनालोआ प्रांत के एस्कुइनापा शहर के पास तटीय क्षेत्र पर है।” यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर ने आगाह किया है कि यह दक्षिण-पश्चिम मेक्सिको के समुद्री तट के पास एक बेहद खतरनाक तूफान में तब्दील हो रहा है। मेक्सिको की आपातकालीन सेवा के प्रमुख लुइस फेलिप पुएंटे ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘‘हमारे पास अभी तक नुकसान की कोई खबर नहीं आयी है।” उन्होंने कहा कि 4,250 से अधिक लोगों को ज्यादा जोखिम वाले क्षेत्र से हटाया गया है और उन्हें 58 अस्थायी शिविरों में रखा जा रहा है.