USA की ओर बढ़ रहे शरणार्थियों के काफिले में आतंकी!

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि होंडुरास से अमेरिका की ओर बढ़ रहे हजारों शरणार्थियों के काफिले में आतंकवादी भी शामिल हो सकते हैं. हालांकि, उन्होंने कहा है कि उनके पास इससे जुड़ा कोई सबूत अभी नहीं है. ट्रंप ने एक दिन पहले ही दावा किया था कि पश्चिम एशिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2018 11:12 AM

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि होंडुरास से अमेरिका की ओर बढ़ रहे हजारों शरणार्थियों के काफिले में आतंकवादी भी शामिल हो सकते हैं. हालांकि, उन्होंने कहा है कि उनके पास इससे जुड़ा कोई सबूत अभी नहीं है.

ट्रंप ने एक दिन पहले ही दावा किया था कि पश्चिम एशिया के लोग और एमएस-13 अपराधी गिरोह के सदस्य लैटिन अमेरिकी देशों से अमेरिका आ रहे शरणार्थियों के काफिले का हिस्सा हैं.

व्हाइट हाउस में ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘इस बात का कोई सबूत नहीं है. लेकिन संभव है कि आतंकवादी शरणार्थी काफिले के भीतर मौजूद हों.’

ट्रंप उस सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें उनसे पूछा गया था कि शरणार्थियों के भीतर आतंकवादी के मौजूद होने का दावा करने वाले बयान के पीछे कोई सबूत है या नहीं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने जोर दिया कि उन्हें इस बारे में अच्छे तौर पर जानकारी है.

Next Article

Exit mobile version