Britain : सेना में अब सभी पदों पर होगी महिलाओं की नियुक्ति

लंदन : ब्रिटेन की सरकार ने गुरुवार को घोषणा की कि महिलाएं अब जल्द ही ब्रिटिश सेना के किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकेंगी, जिनमें एसएएस जैसी प्रतिष्ठित इकाई भी शामिल है. इस फैसले को ‘ऐतिहासिक’ बताते हुए ब्रिटेन के रक्षा मंत्री गेविन विलियमसन ने कहा कि सेना में पहले से ही काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2018 2:24 PM

लंदन : ब्रिटेन की सरकार ने गुरुवार को घोषणा की कि महिलाएं अब जल्द ही ब्रिटिश सेना के किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकेंगी, जिनमें एसएएस जैसी प्रतिष्ठित इकाई भी शामिल है.

इस फैसले को ‘ऐतिहासिक’ बताते हुए ब्रिटेन के रक्षा मंत्री गेविन विलियमसन ने कहा कि सेना में पहले से ही काम कर रही महिलाएं अब उसमें महत्वपूर्ण पदों को संभालकर अपनी भूमिका निभा सकेंगी.

इस बीच, उन्होंने कहा कि नयी भर्ती के तहत महिलाएं उन पदों के लिए दिसंबर से आवेदन कर सकती हैं.

इनमें रॉयल मरीन्स जैसी शाखाएं भी शामिल हैं, जिसके बुनियादी प्रशिक्षण अगले साल अप्रैल में शुरू होने जा रहे हैं.

प्रशिक्षण मिल जाने के बाद महिला सैनिक ‘स्पेशल एयर सर्विस’ (एसएएस) जैसी सेना की महत्वपूर्ण इकाइयों में शामिल होने की कोशिश कर सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version