बिनब्याही मांओं की अब खौर नहीं है. चीन में बिनब्याही मांओं के खिलाफ सख्त तेवर अपनाएं जा रहे हैं. इसके लिए उन्हें भारी-भरकम जुर्माना देना होगा.
हालांकि देश में ऐसे नियमों को लेकर विशेषज्ञों और चीनी नागरिकों के बीच बड़ी बहस छिड़ गई है.
हाल में हुई घटनाओं को देखते हुए देश के मध्यवर्ती शहर वुहान में एक नए नियमों का ड्राफ्ट तैयार किया गया है, जिस पर लोगों से राय मांगी जा रही है. हालांकि, चीन में इस समय एक बच्चा नीति पर सख्ती से अमल जारी है.
सरकारी समाचार एजेंसी चीन चाइना डेली में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वुहान के जनसंख्या एवं परिवार नियोजन प्रबंधन द्वारा जारी नए नियमों के मुताबिक बगैर शादी किए मां बनने वाली युवतियों को जुर्माना देना होगा. इसमें उन मांओं को भी जुर्माना भरना होगा, जिन्होंने जानबूझकर विवाहित पुरुषों से शादी की है.
यह जुर्माना पिछले साल में हुई औसत आय के कम से कम दोगुने के बराबर होगा.
नियम में कहा गया है कि इस कानून का उद्देश्य परिवार नियोजन प्रबंधन को बढ़ाना और जन्म दर को काफी कम करना है. लोगों से सात जून तक इस बारे में सुझाव मांगे गए हैं. इसके बाद ही इसे अमल में लाया जाएगा.
नया नियम 2010 में बने कानून का स्थान लेगा. हालांकि, नए नियम को हास्यास्पद बताते हुए वुहान यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर वांग क्विंग ने सवाल किया कि यदि कोई महिला बगैर शादी किए टेस्ट ट्यूब बेबी के जरिये बच्चा हासिल करती है तो क्या उसे भी जुर्माना देना होगा. आम लोगों में नए नियम के खिलाफ सुगबुगाहट शुरू हो गई है.