शौकिया Bodybuilder है बराक ओबामा, हिलेरी क्लिंटन और CNN को पाइप बम भेजने वाला, गिरफ्तारी का है पुराना रिकॉर्ड
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कुछ सबसे प्रमुख आलोचकों को पाइपबम वाले पैकेट भेजने वाला सीजर सायोक एक शौकिया बॉडीबिल्डर है, जिसका गिरफ्तारी का एक पुराना रिकॉर्ड रहा है. शुक्रवार को प्राधिकारियों ने उसकी पहचान फ्लोरिडा निवासी एक व्यक्ति के तौर पर की, जिसने पैकेट में पाइपबम रखे, उन पर छह टिकट लगाये […]
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कुछ सबसे प्रमुख आलोचकों को पाइपबम वाले पैकेट भेजने वाला सीजर सायोक एक शौकिया बॉडीबिल्डर है, जिसका गिरफ्तारी का एक पुराना रिकॉर्ड रहा है. शुक्रवार को प्राधिकारियों ने उसकी पहचान फ्लोरिडा निवासी एक व्यक्ति के तौर पर की, जिसने पैकेट में पाइपबम रखे, उन पर छह टिकट लगाये और उन्हें सीएनएन के साथ-साथ कई प्रमुख शख्सियतों को भेज दिये.
इसे भी पढ़ें : सुरक्षा में सेंध: हिलेरी और ओबामा के घर पार्सल से भेजा गया बम, मचा हड़कंप
सीजर द्वारा जिन लोगों को पैकेट में बम भेजे गये उनमें पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, राष्ट्रपति उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और डी निरो जैसी शख्सीयत शामिल हैं. इन लोगों को पैकेट में बम भेजे जाने की खबर सुर्खियों में रही और इसको लेकर अटकलें लगायी गयीं कि इन्हें किसने भेजा है. प्राधिकारियों ने बाद में बताया कि इसके पीछे सायोक है, जिसकी उम्र 56 साल है और वह फ्लोरिडा के अवेंचुरा में रहता है.
सायोक डोनाल्ड ट्रंप के प्रति समर्पित है और वित्तीय परेशानियों और गिरफ्तारियों का उसका एक इतिहास रहा है. 2002 के मामले में सायोक के वकील रोनाल्ड लोई ने सायोक को एक भ्रम और उलझन से ग्रस्त व्यक्ति बताया, जिसे अपनी भावनाएं नियंत्रित करने में मुश्किल होती थी. सायोक के रिश्तेदार लेनी एल्टीरी ने कहा कि मुझे पता है कि ये व्यक्ति उन्मादी है.
सायोक ने एक ऑनलाइन संक्षिप्त विवरण में खुद को हास्य कार्यक्रम बुक करने वाला और प्रोमोटर बताया था. वेस्ट पाम बीच स्थित अल्ट्रा जेंटलमैन क्लब की महाप्रबंधक स्टेसी सैक्कल ने कहा कि सायोक ने वहां दो महीने एक बाउंसर के तौर पर कार्य किया और पिछले महीने एक डिस्क जॉकी के तौर पर भी काम किया. उन्होंने बताया कि सायोक ने शुक्रवार सुबह अपनी गिरफ्तारी से पहले गुरुवार को भी डिस्क जॉकी के तौर पर कार्य किया था.
फ्लोरिडा के मतदाताओं के रिकॉर्ड से पता चलता है कि मार्च, 2016 में सायोक एक रिपब्लिकन पार्टी के तौर पर पंजीकृत हुआ और उसने नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव में वोट किया था. सायोक एक सक्रिय ट्रंप समर्थक रहा है और वह ऐसे वीडियो ट्वीट और उसे फेसबुक पर पोस्ट करता था, जिसमें वह राष्ट्रपति चुनाव की रैलियों में दिख रहा है.