अम्मान: जॉर्डन में मृत सागर के पास सैलानियों की पसंद वाली एक जगह में अचानक आयी बाढ़ में बहने से मरने वालों की संख्या 21 पर पहुंच गयी है. नेशनल सेंटर फॉर फॉरेंसिक मेडिसिन के निदेशक डॉ अहमद बनी हानी ने शनिवार को बताया कि डीएनए जांच से यह भी पता चला है कि एक परिवार ने गलती से जिस बच्ची को दफना दिया था, वह उनकी नहीं बल्कि दूसरे परिवार की थी.
गौरतलब है कि कुछ छात्र अपने अध्यापकों के साथ बृहस्पतिवार को मृत सागर इलाके में गर्म पानी के झरने के पास घूमने गये थे, लेकिन तेज बारिश की वजह से आयी बाढ़ में वे बह गये थे.