अल सल्वाडोर शक्तिशाली भूकंप से हिला

मैक्सिको सिटी: अल सल्वाडोर तट पर प्रशांत क्षेत्र में रविवार को 6.1 की तीव्रता के भूकंप का जबर्दस्त झटका आया. इससे ग्वाटेमाला के साथ लगी सीमा के नजदीक देश के पश्चिमी हिस्से में रहने वाले लोग दहशत में आ गये. हालांकि, फिलहाल इसमें कोई क्षति होने का समाचार नहीं है. अमेरिकी भू-गर्भ सर्वेक्षण ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2018 9:41 AM

मैक्सिको सिटी: अल सल्वाडोर तट पर प्रशांत क्षेत्र में रविवार को 6.1 की तीव्रता के भूकंप का जबर्दस्त झटका आया. इससे ग्वाटेमाला के साथ लगी सीमा के नजदीक देश के पश्चिमी हिस्से में रहने वाले लोग दहशत में आ गये.

हालांकि, फिलहाल इसमें कोई क्षति होने का समाचार नहीं है. अमेरिकी भू-गर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का झटका सतह से 24 किलोमीटर की गहराई में आया. इसका केंद्र सल्वाडोर के तटीय शहर अकाजुटला के 93.4 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में था.

सल्वाडोर के रेड क्रॉस के कार्लोस लोपेज मेंडोजा ने बताया कि अधिकारियों ने समूचे प्रभावित क्षेत्र की जांच की. कहीं से भी किसी समस्या का संकेत नहीं मिला.

उन्होंने कहा, ‘किसी भी क्षति या लोगों के हताहत होने की खबर नहीं है.’ सांता टेकला में रहने वाले पेड्रो एसकैमिला ने कहा कि भूकंप विनाशकारी नहीं था.

Next Article

Exit mobile version