जकार्ता से उड़ान भरने के 13 मिनट बाद समुद्र में गिर गया Lion Air का विमान, भारतीय पायलट की हो गयी मौत
जकार्ता : इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से 188 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के साथ उड़ान भरने के 13 मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए लॉयन एयर के यात्री विमान को भारतीय पायलट उड़ा रहे थे. सोमवार को समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए इंडोनेशियाई विमान के कैप्टन भारतीय पायलट भाव्य सुनेजा थे. यह जानकारी एयरलाइन ने दी. […]
जकार्ता : इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से 188 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के साथ उड़ान भरने के 13 मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए लॉयन एयर के यात्री विमान को भारतीय पायलट उड़ा रहे थे. सोमवार को समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए इंडोनेशियाई विमान के कैप्टन भारतीय पायलट भाव्य सुनेजा थे. यह जानकारी एयरलाइन ने दी. जकार्ता स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय पायलट भाव्य सुनेजा के मारे जाने की पुष्टि कर दी है.
Crisis Center Penanganan Jatuhnya Pesawat Lion Air JT 610.
Silakan menghubungi crisis center di nomor 021-80820000 dan untuk infomasi penumpang di nomor 021-80820002.
Corporate Communications Strategic of Lion Air, Danang Mandala Prihantoro +62 8788 033 3170 pic.twitter.com/wtUQxVytXt
— Sutopo Purwo Nugroho (@Sutopo_PN) October 29, 2018
पांगकलपिनांग के लिए उड़ान भर रहा विमान JT610 केरावांग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान ने 13 मिनट पहले ही जकार्ता सुकर्णो हत्ता अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी. एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि विमान में 178 वयस्क यात्री, एक बच्चा और दो नवजात थे.
विमान के कैप्टन सुनेजा और सह-पायलट हरविनो थे. इसमें चालक दल के छह सदस्य थे, जिनमें तीन प्रशिक्षु थे. एक टेक्नीशियन भी विमान में सवार था. बयान के अनुसार, 31 वर्षीय सुनेजा को 6000 उड़ान घंटों का अनुभव था. वहीं सह-पायलट को 5000 से ज्यादा घंटे की उड़ान का अनुभव था.
Jatuhnya pesawat Lion Air JT 610 di dekat fasilitas Anak usaha PT Pertamina (Persero), Pertamina Hulu Energi Offshore North West Java (PHE ONWJ) di lepas pantai di utara Bekasi, Jawa Barat. Petugas PHE ONWJ melakukan evakuasi dan mengambil dokumentasi. pic.twitter.com/Xq0kQjAWe8
— Sutopo Purwo Nugroho (@Sutopo_PN) October 29, 2018
इंडोनेशिया की आपदा एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पूर्वो नुग्रोहो ने हादसे का शिकार हुए विमान की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर डालीं, जिनमें बुरी तरह टूट चुका एक स्मार्टफोन, किताबें, बैग, विमान के कुछ हिस्से दिख रहे हैं.
दुर्घटना की जगह तक पहुंचे खोजी एवं बचाव पोतों ने यह सामान इकट्ठा किये हैं. प्रवक्ता ने बताया कि विमान में 181 यात्री सवार थे, जिनमें तीन बच्चे भी थे.
Serpihan pesawat Lion Air JT 610 yang jatuh di perairan Karawang. Beberapa kapal tug boad membantu menangani evakuasi. Video diambil petugas tug boad yang ada di perairan Karawang. pic.twitter.com/4GhKcRYkpG
— Sutopo Purwo Nugroho (@Sutopo_PN) October 29, 2018
इसके अलावा, चालक दल के सात सदस्य भी विमान में सवार थे. इंडोनेशियाई टीवी चैनल विमान से ईंधन के निकल कर समुद्र में फैलने और विमान के मलबे की तस्वीरें दिखा रहे हैं.
Beberapa serpihan pesawat Lion Air JT 610 yang jatuh di perairan Karawang. Pesawat membawa 178 penumpang dewasa, 1 penumpang anak-anak dan 2 bayi dengan 2 Pilot dan 5 FA. Basarnas dan Kementerian Perhubungan terus melakukan penanganan. Beberapa kapal tug boad berada di lokasi. pic.twitter.com/Gb6P4zjCQF
— Sutopo Purwo Nugroho (@Sutopo_PN) October 29, 2018