18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घृणा फैलाने का मीडिया को जिम्मेदार ठहराया

वाशिंगटन: अमेरिकाके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में घृणा का माहौल बनाने का जिम्मेदार मीडिया की ‘फर्जी तथा गलत’ रिपोर्टिंग को ठहराया. कहा कि इसके लिए उनका प्रशासन अथवा रिपब्लिकन पार्टी जिम्मेदार नहीं है. ट्रंप ने रविवार देर रात ट्वीट किया, ‘हमारे देश में लंबे समय से चले आ रहे मतभेद और घृणा के लिए […]

वाशिंगटन: अमेरिकाके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में घृणा का माहौल बनाने का जिम्मेदार मीडिया की ‘फर्जी तथा गलत’ रिपोर्टिंग को ठहराया. कहा कि इसके लिए उनका प्रशासन अथवा रिपब्लिकन पार्टी जिम्मेदार नहीं है.

ट्रंप ने रविवार देर रात ट्वीट किया, ‘हमारे देश में लंबे समय से चले आ रहे मतभेद और घृणा के लिए रिपब्लिकन, कंजर्वेटिव और मुझे जिम्मेदार ठहराने के लिए फर्जी खबरें हर कोशिश कर रही है.’

अमेरिकाके राष्ट्रपति ने कहा, ‘वास्तव में यह उनकी फर्जी और गलत रिपोर्टिंग है, जो ऐसी समस्याएं पैदा कर रही है, जिन्हें वह समझ ही नहीं सकते.’

गौरतलब है कि मुख्यधारा के मीडिया का एक बड़ा वर्ग ट्रंप के बयानों को देश में विभाजन का माहौल बनाने का जिम्मेदार ठहरा रहा है. मीडिया का कहना है कि इससे घृणा अपराध बढ़ रहे हैं, जैसे कि पिट्सबर्ग में यहूदी प्रार्थनास्थल में हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना. इसमें 11 लोग मारे गये थे.

इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा सहित पूर्व तथा वर्तमान उच्च अधिकारियों को 13 मेल बम भेजना. उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने एक साझात्कार में ट्रंप का बचाव करते हुए कहा कि हिंसा को ट्रंप से जोड़ा नहीं जा सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें