California : वैज्ञानिकों को अचानक मिले 1,000 ऑक्टोपस और उनके अंडे
मांटेरेय (अमेरिका) : कैलिफोर्निया में गहरे समुद्र की सतह की खोजबीन में लगे वैज्ञानिकों की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा, जब उन्होंने अचानक ही एक हजार मादा ऑक्टोपसों को वहां अपने अंडों के साथ देखा. ये दल वहां पर प्रवाल शैलों और स्पंज के अध्ययन के लिए काम कर रहा था. जीव विज्ञानी […]
मांटेरेय (अमेरिका) : कैलिफोर्निया में गहरे समुद्र की सतह की खोजबीन में लगे वैज्ञानिकों की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा, जब उन्होंने अचानक ही एक हजार मादा ऑक्टोपसों को वहां अपने अंडों के साथ देखा. ये दल वहां पर प्रवाल शैलों और स्पंज के अध्ययन के लिए काम कर रहा था.
जीव विज्ञानी चाड किंग ने मंगलवार को बताया कि इन धूसर रंग वाले आॅक्टोपसों का पता पिछले सप्ताह लगा. आॅक्टोपसों का ये समूह समुद्र की सतह से तीन किलोमीटर नीचे मौजूद था.
इस जलीय अभयारण्य के अध्ययन के लिए वहां मौजूद एक विशेष पोत के कैमरों की मदद से पहली बार इनका पता लगा. उन्होंने बताया कि यहां पर इतनी बड़ी संख्या में अंडे सेते हुए मादा ऑक्टोपसों को पहली बार देखा गया है.
हाालांकि, ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि ऑक्टोपसों ने ये जगह क्यों चुनी, जबकि ये इलाका श्रिम्प, घोंघों और अन्य छोटे प्राणियों के प्रजनन के लिए उपयुक्त समझा जाता है.