अध्ययन : हर हफ्ते 14 लाख लोग करते हैं शहरों की ओर पलायन

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने ‘वर्ल्ड सिटीज डे’ पर कहा कि विश्व भर में प्रत्येक सप्ताह 14 लाख लोग शहरों की ओर पलायन करते हैं और इतनी बड़ी संख्या में पलायन प्राकृतिक तथा मानव निर्मित आपदा का खतरा बढ़ा सकता है. गुतारेस ने बुधवार को ‘वर्ल्ड सिटीज डे’ पर अपने संदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2018 3:50 PM

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने ‘वर्ल्ड सिटीज डे’ पर कहा कि विश्व भर में प्रत्येक सप्ताह 14 लाख लोग शहरों की ओर पलायन करते हैं और इतनी बड़ी संख्या में पलायन प्राकृतिक तथा मानव निर्मित आपदा का खतरा बढ़ा सकता है.

गुतारेस ने बुधवार को ‘वर्ल्ड सिटीज डे’ पर अपने संदेश में जोर दिया कि जोखिम आपदा में नहीं बदलना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक सप्ताह 14 लाख लोग पलायन कर शहर जाते हैं. इतना तेज शहरीकरण स्थानीय क्षमताओं पर और बोझ डालेगा. साथ ही, प्राकृतिक तथा मानव निर्मित आपदाओं का जोखिम भी बढ़ा सकता है. लेकिन जोखिमों को आपदाओं में नहीं बदलना चाहिए. इसका जवाब तूफान, बाढ़, भूकंप, महामारी और आर्थिक संकट से बचाव वाला निर्माण हो.’

इसके लिए उन्होंने बैंकाॅक, जोहानिसबर्ग आदि का उदाहरण भी दिया.

Next Article

Exit mobile version