Facebook ने Proud Boys पर लगाया प्रतिबंध

न्यूयॉर्क : सोशल मीडिया से जुड़े दो प्लेटफॉर्मों फेसबुक और इंस्टाग्राम ने दक्षिणपंथी समूह प्राउड ब्वॉयज और उसके संस्थापक गेविन मैकिंस के अकाउंट पर घृणा फैलाने की वजह से प्रतिबंध लगा दिया है. मैकिंस ने बुधवार को एक मेल के जरिये प्रतिबंध को सेंसरशिप बताया. उन्होंने कहा कि ‘वाम’ अगले सप्ताह होने वाले चुनावों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2018 11:51 AM

न्यूयॉर्क : सोशल मीडिया से जुड़े दो प्लेटफॉर्मों फेसबुक और इंस्टाग्राम ने दक्षिणपंथी समूह प्राउड ब्वॉयज और उसके संस्थापक गेविन मैकिंस के अकाउंट पर घृणा फैलाने की वजह से प्रतिबंध लगा दिया है.

मैकिंस ने बुधवार को एक मेल के जरिये प्रतिबंध को सेंसरशिप बताया. उन्होंने कहा कि ‘वाम’ अगले सप्ताह होने वाले चुनावों से पहले ‘फर्जी खबरों के साथ हिस्टीरिया को बढ़ा रहाहै.’

केवल मर्दों के लिए बने इस समूह को घृणा फैलाने वालों के रूप में समझा जाता है. ये समूह खुद को ‘पश्चिमी अंधराष्ट्रवादी’ मानते हुए ‘आधुनिक विश्व के निर्माण के लिए क्षमा मांगने से इन्कार’ करने वाला मानता है.

गत 12 अक्तूबर को मैनहट्टन में मैकिंस के भाषण के बाद प्राउड ब्वॉयज सदस्य फासिस्ट विरोधी प्रदर्शनकारियों से उलझ गये थे.

फेसबुक की प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि घृणा फैलाने वाले समूहों के बारे में जानकारी मिलने पर कंपनी सामग्री पर प्रतिबंध लगा देती है. गौरतलब है कि इंस्टाग्राम का स्वामित्व भी फेसबुक के पास ही है.

Next Article

Exit mobile version