Loading election data...

बोले ट्रंप : विस्थापितों को रोकने के लिए सीमा पर तैनात हो सकते हैं 15,000 सैनिक

वाशिंगटन:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर तैनात किये जाने वाले सैनिकों की संख्या बढ़कर 15,000 तक पहुंच सकती है. मध्यावधि चुनाव से पहले आप्रवासियों को लेकर बेहद कठोर रुख अपनाते हुए राष्ट्रपति ने यह बात कही. मंगलवार को होने वाले चुनाव के जरिये ट्रंप अमेरिकी कांग्रेस में रिपब्लिकन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2018 12:13 PM

वाशिंगटन:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर तैनात किये जाने वाले सैनिकों की संख्या बढ़कर 15,000 तक पहुंच सकती है. मध्यावधि चुनाव से पहले आप्रवासियों को लेकर बेहद कठोर रुख अपनाते हुए राष्ट्रपति ने यह बात कही.

मंगलवार को होने वाले चुनाव के जरिये ट्रंप अमेरिकी कांग्रेस में रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत बनाये रखने का प्रयास कर रहे हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने आप्रवासियों से जुड़ी तमाम घोषणाएं की हैं.

वर्ष 2016 में राष्ट्रपति चुनावों के दौरान ट्रंप का समूचा प्रचार अभियान सीमा पर डर और आप्रवासियों के खिलाफ था.

ट्रंप ने बुधवार को कहा, ‘जहां तक बात काफिले की है, हमारी सेना वहां मौजूद है.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे करीब 5,800 सैनिक वहां मौजूद हैं. सीमा पर बॉर्डर पेट्रोल, आइसीई और अन्य के तहत सैनिकों की संख्या बढ़कर 10 से 15 हजार के बीच पहुंच सकती है.’

हालांकि, ट्रंप ने इस बात से इन्कार किया कि वह इसका उपयोग राजनीतिक लाभ के लिए कर रहे हैं, लेकिन प्रचार के दौरान बार-बार इस मुद्दे का जिक्र होना इससे विपरीत स्थिति को दर्शाता है.

Next Article

Exit mobile version