रिटायर हो गया ‘डॉन”, जानें क्या थी खासियत…
वाशिंगटन : क्षुद्रग्रहों की पट्टी में दो सबसे बड़े क्षुद्रग्रहों का अध्ययन करने और 11 साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद नासा के अंतरिक्ष यान डॉन अब रिटायर हो गया है. डॉन का ईंधन खत्म होने के कारण उसे सेवा से मुक्त किया गया है. वैज्ञानिकों को पिछले एक महीने से इसकी जानकारी थी […]
वाशिंगटन : क्षुद्रग्रहों की पट्टी में दो सबसे बड़े क्षुद्रग्रहों का अध्ययन करने और 11 साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद नासा के अंतरिक्ष यान डॉन अब रिटायर हो गया है. डॉन का ईंधन खत्म होने के कारण उसे सेवा से मुक्त किया गया है. वैज्ञानिकों को पिछले एक महीने से इसकी जानकारी थी कि डॉन का ईंधन हाइड्राजिन समाप्त हो रहा है .
यह ईंधन डॉन के एंटीना को धरती की तरफ बनाए रखने और उसके सौर पैनलों को रीचार्ज के लिए सूरज की ओर घुमाने में मदद करता था. डॉन बुधवार और बृहस्पतिवार को नासा के डीप स्पेस नेटवर्क के साथ संपर्क साधने में विफल रहा, जिसके बाद उसे औपचारिक रूप से रिटायर घोषित कर दिया गया. नासा का कहना है कि हमने डॉन पर बहुत ज्यादा काम का बोझ डाला था, लेकिन उसने सभी काम बखूबी पूरे किए. इतने अच्छे अंतरिक्ष यान को रिटायर करना आसान नहीं है