Video में देखिये तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बरदीमुहामेदोव का नया कारनामा
अश्गाबत : तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बरदीमुहामेदोव की सनक की कहानियां अक्सर खबरों की सुर्खियां बनती रहती हैं. शुक्रवार को इस बार उनकी सनक की एक नयी कहानी सामने आयी है. वह यह कि तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बरदीमुहामेदोव अपने कैबिनेट के सदस्यों के सामने भारी-भरकम स्वर्ण दंड उठाते हुए पाये गये हैं. ट्विटर पर […]
अश्गाबत : तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बरदीमुहामेदोव की सनक की कहानियां अक्सर खबरों की सुर्खियां बनती रहती हैं. शुक्रवार को इस बार उनकी सनक की एक नयी कहानी सामने आयी है. वह यह कि तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बरदीमुहामेदोव अपने कैबिनेट के सदस्यों के सामने भारी-भरकम स्वर्ण दंड उठाते हुए पाये गये हैं. ट्विटर पर पीटर लियोनार्ड द्वारा किये गये एक ट्वीट में कैबिनेट के सदस्यों के सामने राष्ट्रपति द्वारा भारी-भरकम स्वर्ण दंड उठाते हुए दिखाया गया है.
Turkmenistan's president lifts golden weights bar before his applauding Cabinet. Will the madness ever cease? pic.twitter.com/9MszhO4dD4
— Peter Leonard (@Peter__Leonard) November 2, 2018
पीटर लियोनार्ड द्वारा करीब 17 सेकेंड के ट्वीट किये गये वीडियो में यह साफ-साफ दिखायी दे रहा है कि तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बरदीमुहामेदोव भारी-भरकम स्वर्ण दंड उठा रहे हैं और उनकी कैबिनेट के सदस्य करतल ध्वनि से उनका स्वागत करते हैं. इस ट्वीट में पीटर लियोनार्ड ने वीडियो के साथ यह भी लिखा है कि कैबिनेट की प्रशंसा पाने के पहले तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति ने भारी-भरकम स्वर्ण दंड को उठाया. उन्होंने यह भी लिखा है कि आखिर, यह पागलपन कब रुकेगा.
गौरतलब है कि मध्य एशिया का तुर्कमेनिस्तान एक ऐसा मुल्क है, जो बहुत कम खबरों में रहता है, लेकिन राष्ट्रपति गुरबांगुली बरदीमुहामेदोव की वजह से वह अक्सर सुर्खियों में बना रहता है. गुरबांगुली बरदीमुहामेदोव का राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी सनक की कहानी के साथ यह खबर भी सामने आयी कि तुर्कमेनिस्तान ने राजधानी अश्गाबत में आने वाली सफेद रंग की कारों को छोड़कर बाकी सभी रंग की कारों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी. यानी अश्गाबत में लोग सफेद कार के अलावा अन्य किसी रंग की कार लेकर ना तो एंट्री कर सकते थे और न ही राजधानी में ड्राइव कर सकते हैं.
सरकार के इस फैसले के पीछे कहानी की तह में जाने पर पता चलता है कि तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बरदीमुहामेदोव को सफेद रंग बहुत पसंद है और वे इस रंग को लकी भी मानते हैं. राष्ट्रपति गुरबांगुली अंधविश्वास में काफी विश्वास करते हैं. यही वजह है कि 2015 में सरकार ने काले रंग की कार खरीदने के लिए मना किया था और कहा था कि सफेद रंग की कार लकी साबित हो सकती है.
राष्ट्रपति गुरबांगुली बरदीमुहामेदोव की सनक की कहानी एक कहानी और सामने आयी थी कि एक दिन जब लोग सुबह उठे, तो उन्होंने देखा कि उनकी कारें घर के आगे से गायब थीं. बाद में लोगों को पता चला कि सरकारी अधिकारियों ने उनकी कारें जब्त कर ली हैं. अधिकारियों का कहना था कि जब तक कार मालिक अपनी कार को सफेद रंग से पेंट करवाने को लेकर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे, तब तक उनकी गाड़ियां वापस नहीं लौटायी जायेंगी.
सरकार के इस आदेश का नतीजा यह रहा कि कारों को रंग सफेद करने के लिए ऑटो शॉप के मालिकों ने 1000 डॉलर वसूल करना शुरू कर दिया. हालांकि, इसके पहले इनकी कीमत 500 डॉलर थी. इस आदेश को लेकर लोगों में खासी नाराजगी भी देखी गयी थी. हालांकि, अश्गाबत को ‘सिटी ऑफ व्हाइट मार्बल’ के नाम से भी जाना जाता है, जिसे राष्ट्रपति गुरबांगुली ने सभी सरकारी इमारतों समेत सभी चीजों सफेद रंग में रंगा चुके हैं.