2000 पदों पर सरकारी नौकरी का मौका, जानें पूरा ब्यौरा
एसएससी, केनरा बैंक और कई विभागों के लिए करें आवेदन रांची: 12वीं से लेकर स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए रोजगार का बेहतर अवसर है. कर्मचारी चयन आयोग सहित कई बैंकों ने विभिन्न पदों पर नियुक्ति की ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ की है. कई पदों के लिए आवेदन जारी है. सभी विभागों को मिलाकर लगभग दो हजार […]
एसएससी, केनरा बैंक और कई विभागों के लिए करें आवेदन
रांची: 12वीं से लेकर स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए रोजगार का बेहतर अवसर है. कर्मचारी चयन आयोग सहित कई बैंकों ने विभिन्न पदों पर नियुक्ति की ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ की है. कई पदों के लिए आवेदन जारी है. सभी विभागों को मिलाकर लगभग दो हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति का अवसर है.
एसएससी स्टेनोग्राफर
केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग ने 12वीं स्तर पर स्टेनोग्राफर ग्रुप ‘सी’ और ‘डी’ के लिए आवेदन मांगा है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 19 नवंबर तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी. स्टेनोग्राफर की प्रारंभिक परीक्षा एक फरवरी से छह फरवरी 2019 तक होगी. परीक्षा ऑनलाइन ली जायेगी. परीक्षा में शामिल होने की योग्यता 12वीं निर्धारित की गयी है. वहीं आवेदन शुल्क 100 रुपये है. महिला व आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को इस आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है.
आवेदक की उम्रसीमा की योग्यता के अनुसार सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 30 वर्ष, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवार की 33 वर्ष व एसटी-एससी श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 35 वर्ष निर्धारित की गयी है. एक सप्ताह तक चलने वाली इस ऑनलाइन परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग में 50 अंक, जनरल अवेयरनेस से 50 अंक, अंग्रेजी लैंग्वेज और कंप्रीहेंसन से 100 अंक के सवाल पूछे जायेंगे. परीक्षा दो घंटे की होगी. परीक्षा में 0.25 अंक निगेटिव मार्किंग में रहेगी. विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://ssc.nic.in से ली जा सकती है.
केनरा बैंक पीओ
केनरा बैंक में स्नातक उत्तीर्ण छात्रों के लिए 800 पीओ पदों में नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाये गये हैं. वैसे विद्यार्थी जिनकी उम्र 20 से 30 वर्ष है, आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर है. लिखित प्रारंभिक परीक्षा 23 दिसंबर को ली जायेगी. जारी सूचना के अनुसार ओबीसी उम्मीदवार को उम्र सीमा में तीन वर्ष व एससी-एसटी उम्मीदवार को पांच वर्ष की छूट दी जायेगी. प्रारंभिक लिखित परीक्षा ऑनलाइन ली जायेगी. परीक्षा में अंक गणित, रिजनिंग, अंग्रेजी के साथ-साथ बैंकिंग इंडस्ट्री, कंप्यूटर व करंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे जायेंगे. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे. प्रश्नपत्र में प्रत्येक प्रश्न के लिए पांच विकल्प होंगे. ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.canarabank.in से ली जा सकती है.
आइबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर
आइबीपीएस ने भी स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की है. इस नियुक्ति प्रक्रिया के तहत विभिन्न डिपार्टमेंट में ग्रेड वन अफसर के पदों को भरा जायेगा. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार द्वारा किया जायेगा. इस प्रक्रिया के तहत कुल 1599 पद भरे जायेंगे. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छह नवंबर से 26 नवंबर 2018 तक चलेगा. रजिस्ट्रेशन के साथ आवेदन में मोडिफिकेशन भी 26 नवंबर तक किया जा सकता है. प्री ऑनलाइन एग्जाम 29 दिसंबर 2018 को आयोजित किया जायेगा. इसका रिजल्ट जनवरी 2019 में घोषित किया जायेगा. इसके बाद मुख्य परीक्षा का कॉल लेटर भी जनवरी में डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. मुख्य परीक्षा 27 जनवरी 2019 को होगी. इसका परिणाम फरवरी 2019 में आयेगा. मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों का साक्षात्कार कॉल लेटर फरवरी 2019 में डाउनलोड कर सकेंगे.
एक्सपर्ट कहते हैं
विद्यार्थियों के लिए यह बड़ा अवसर है. नियमित रूप से अध्ययनरत व नये स्नातक उत्तीर्ण छात्र एसएससी, बैंक पीओ पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा पैटर्न में अंतर होता है, लेकिन सिलेबस लगभग एक समान होता है. निरंतर अभ्यास आधारित तैयारी करने पर सफलता के चांस रहते हैं.
– चंदन कुमार, निदेशक चंदन क्लासेस