भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साले संजय सिंह ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. कांग्रेस में शामिल होते ही उन्होंने शिवराज सरकार पर हमला किया और कहा कि मध्यप्रदेश को ‘राज’ की नहीं ‘नाथ’ की जरूरत है. सूबे को कमलनाथ की जरूरत है. कमलनाथ ने मुझे गले लगाया है. मैं उन्होंने धन्यवाद देता हूं.
Delhi: Sanjay Singh, brother-in-law of #MadhyaPradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, joins Congress party. pic.twitter.com/vMdFKiMmLL
— ANI (@ANI) November 3, 2018
सिंह ने भाजपा पर वंशवाद का आरोप लगाया है. दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में उन्होंने शनिवार को कांग्रेस की सदस्यता ली. यहां चर्चा कर दें कि संजय सिंह शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह के अपने भाई हैं.