बीजिंग : चीन के उत्तर पश्चिम गानसू प्रांत में राजमार्ग पर कम से कम 31 वाहनों के आपस में टकराने से 15 लोगों की मौत हो गयी. घटनास्थल पर वाहनों के क्षतिग्रस्त और जले हुए टुकड़े बिखरे पड़े हैं.
चीन के सरकारी समाचार पत्र चाइना डेली ने रविवार को बताया कि शनिवार को यह दुर्घटना तब हुई, जब एक ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और वह लानझोउ-हैकोउ एक्सप्रेसवे पर एक टोल स्टेशन पर वाहनों की कतार से जा टकराया.
अधिकारियों ने बताया कि गानसू की राजधानी लानझोउ के समीप टोल स्टेशन पर हुई इस दुर्घटना में 44 अन्य लोग भी घायल हुए हैं. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.
पिछले सप्ताह पश्चिमी शहर चोंगकिंग में एक महिला यात्री और ड्राइवर के बीच बहस के बीच एक बस पुल से यांग्त्जे नदी में गिर गयी, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गयी थी.
पिछली दुर्घटना के आठ सेकेंड के एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक ड्राइवर और यात्री आपस में बहस कर रहे हैं और इसके बाद अचानक बस पुल से गिर गयी.