22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति ट्रंप की धमकी के बावजूद अमेरिका सीमा की ओर पैदल बढ़ रहा है शरणार्थियों का काफिला

इस्ला (मैक्सिको): सैकड़ों मध्य अमेरिकी शरणार्थी दक्षिणी मैक्सिको और अमेरिकी सीमा की ओर पैदल ही बढ़ रहे हैं. चार हजार लोगों का यह विशाल काफिला परिवहन का कोई साधन नहीं होने के कारण बिखर गया है. वेराक्रूज के गवर्नर मिगुएल एंजल यून्स ने शुक्रवार को शरणार्थियों को बसों से मैक्सिको की राजधानी ले जाने की […]

इस्ला (मैक्सिको): सैकड़ों मध्य अमेरिकी शरणार्थी दक्षिणी मैक्सिको और अमेरिकी सीमा की ओर पैदल ही बढ़ रहे हैं. चार हजार लोगों का यह विशाल काफिला परिवहन का कोई साधन नहीं होने के कारण बिखर गया है.

वेराक्रूज के गवर्नर मिगुएल एंजल यून्स ने शुक्रवार को शरणार्थियों को बसों से मैक्सिको की राजधानी ले जाने की पेशकशकीथी, लेकिन उन्होंने इसे पूरा नहीं किया. इसके बाद शरणार्थी पैदल ही चल पड़े.

शरणार्थियों के पैरों में छाले पड़ गये, पैर सूज गये और वे थक कर चूर हो चुके हैं. सड़कों पर पैदल चलने के बाद काफिले के आयोजकों ने बसें मुहैया कराने की अपील की थी.

शनिवार को यह समूह वेराक्रूज में कई शहरों में बंट गया, जिससे सवाल उठने लगे हैं कि क्या वे एक साथ रहेंगे.

हजारों लोगों ने अमेरिका की दक्षिणी सीमा से करीब 1,126 किलोमीटर दूर इस्ला में रात बिताने की योजना बनायी, जबकि अन्य लोग जुआन रोड्रिगेज क्लारा में रुके और कुछ टिएरा ब्लांका पहुंचे.

एक बयान में शरणार्थी वेराक्रूज के जरिये उत्तर की ओर जाने के निर्देश देने के लिए मैक्सिको के अधिकारियों पर जमकर बरसे. उन्होंने इस मार्ग को ‘मौत का रास्ता’ बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें