18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सऊदी के अरबपति प्रिंस अल-वालीद के भाई को हिरासत से छोड़ा गया

रियाद : सऊदी अरब ने अरबपति प्रिंस अल-वालीद बिन तलाल के भाई को करीब एक साल की हिरासत अवधि के बाद रिहा कर दिया है. परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी. गौरतलब है कि पत्रकार जमाल खशोगी की मौत के मामले में सऊदी अरब पर बन रहे अत्यधिक अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच यह रिहाई […]

रियाद : सऊदी अरब ने अरबपति प्रिंस अल-वालीद बिन तलाल के भाई को करीब एक साल की हिरासत अवधि के बाद रिहा कर दिया है. परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी.

गौरतलब है कि पत्रकार जमाल खशोगी की मौत के मामले में सऊदी अरब पर बन रहे अत्यधिक अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच यह रिहाई हुई है.

प्रिंस खालिद बिन तलाल की रिहाई की पुष्टि कम से कम तीन रिश्तेदारों ने शनिवार को ट्विटर पर की.

उन्होंने खालिद की तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह अपने बेटे को गले लगाते और उसे चूमते हुए दिख रहे हैं. खालिद का बेटा वर्षों से कोमा में है.

रिहा हुए प्रिंस की तस्वीरें साझा करते हुए उनकी भांजी प्रिंसेस रीम बिंत अल-वाहिद ने लिखा है, ‘अल्लाह का शुक्र है कि आप सुरक्षित हैं.’

सरकार ने उनकी गिरफ्तारी या रिहाई की शर्तों के संबंध में कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है.

वॉल स्ट्रीट जर्नल की खबर के अनुसार, प्रिंस को देश के प्रतिष्ठित लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई की आलोचना करने के लिए 11 महीने पहले हिरासत में लिया गया था.

उस कार्रवाई के दौरान पिछले साल नवंबर में दर्जनों शहजादों, अधिकारियों और उद्योगपतियों को रियाद के रित्ज-कार्लटन होटल में हिरासत में रखा गया था.

सरकार ने हालांकि इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई बताया था, लेकिन आलोचकों का कहना है कि यह सऊदी अरब के वली अहद मोहम्मद बिन सलमान द्वारा अपने विरोधियों को ठिकाने लगने और अधिकारों का केंद्रीकरण करने का प्रयास था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें