Loading election data...

London : कोलकाता के इस छोरे ने ब्रिटेन में मचा रखी है धूम

लंदन: कोलकाता का रहने वाला 23 वर्षीय अभिनेता अनोखे नाटक में काम करने वाले अंतरराष्ट्रीय कलाकारों में शामिल है. इस नाटक को लंदन में खूब पसंद किया जा रहा है. लंदन स्थित सेंट्रल सेंट मार्टिंस से हाल ही में अभिनय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी करने वाले निनाद समद्दार ‘द क्यूरियस वोयाज’ में अपने दर्शकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2018 11:18 AM

लंदन: कोलकाता का रहने वाला 23 वर्षीय अभिनेता अनोखे नाटक में काम करने वाले अंतरराष्ट्रीय कलाकारों में शामिल है. इस नाटक को लंदन में खूब पसंद किया जा रहा है.

लंदन स्थित सेंट्रल सेंट मार्टिंस से हाल ही में अभिनय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी करने वाले निनाद समद्दार ‘द क्यूरियस वोयाज’ में अपने दर्शकों को ब्रिटेन की राजधानी की अनोखा सैर कराते हैं. यह नाटक कनाडा के बरी से शुरू हुआ और 10 नवंबर को लंदन में खत्म होगा.

मर्डर मिस्ट्री की इस कहानी में बेहद रोमांच है. समद्दार अपने इस नाटक के बारे में समझाते हैं, ‘यह नाटक एक सैर करने जैसा अनुभव है, इसमें मंच के रूप में कोई विशेष भवन नहीं होता है, बल्कि इसके लिए एक कस्बे, शहर और आसपड़ोस का प्रयोग बतौर मंच किया जाता है.’

उन्होंने बताया कि कनाडा के दर्शकोंकी सैर के अनुभव के लिए यह तीन दिन का नाटक लिखा गया है. इसका अंतिम दिन लंदन में है, इसलिए यह लंदनवासियों को एक दिनकी सैर का अनुभव करायेगा.

समद्दार दर्शकों से अनुरोध कर रहे हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा गतिविधियों में हिस्सा लें, क्योंकि इसकी खूबसूरती दर्शकों की भागीदारी पर निर्भर करती है. इटली के लेखक और नाटककार डैनियल बारतोलोनी ने ‘द क्यूरियस वोयाज’ को लिखा और इसे निर्देशित किया है.

Next Article

Exit mobile version