Japan : होक्काइदो में 5.9 तीव्रता का भूकंप
तोक्यो : जापान के उत्तरी द्वीप होक्काइदो में सोमवार को 5.9 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. अमेरिकी भू-गर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र शिबेत्सु से 107 किलोमीटर पूर्वोत्तर में आठ किलोमीटर की गहराई में था. सर्वेक्षण का कहना है कि इससे जान-माल का नुकसान होने की आशंका कम है. इससे […]
तोक्यो : जापान के उत्तरी द्वीप होक्काइदो में सोमवार को 5.9 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. अमेरिकी भू-गर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र शिबेत्सु से 107 किलोमीटर पूर्वोत्तर में आठ किलोमीटर की गहराई में था.
सर्वेक्षण का कहना है कि इससे जान-माल का नुकसान होने की आशंका कम है. इससे पहले सितंबर में होक्काइदो में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था.
उस आपदा के कारण भू-स्खलन हुए, मकान गिरे और 40 से ज्यादा लोगों की जान गयी.