स्पेन जाने की कोशिश कर रहे 13 प्रवासियों की समुद्र में मौत, 80 बचाये गये
मैड्रिड : उत्तर अफ्रीकी तट से दो नौकाओं के जरिये स्पेन पहुंचने की कोशिश के दौरान 13 सब-सहारा अफ्रीकी प्रवासियों की समुद्र में मौत हो गयी और अन्य 80 को बचा लिया गया. समुद्र मार्ग से या मोरक्को में स्पेनिश एन्क्लेव कहलाने वाले स्यूटा तथा मेलिला पार करके स्पेन आने की कोशिश करने वाले प्रवासियों […]
मैड्रिड : उत्तर अफ्रीकी तट से दो नौकाओं के जरिये स्पेन पहुंचने की कोशिश के दौरान 13 सब-सहारा अफ्रीकी प्रवासियों की समुद्र में मौत हो गयी और अन्य 80 को बचा लिया गया. समुद्र मार्ग से या मोरक्को में स्पेनिश एन्क्लेव कहलाने वाले स्यूटा तथा मेलिला पार करके स्पेन आने की कोशिश करने वाले प्रवासियों की संख्या बढ़ गयी है.
मेलिला में स्पेन सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘तटरक्षक बल को प्रायद्वीप की ओर बढ़ती हुई दो नौकाएं मिली है जिनमें 93 लोग सवार थे. इनमें से 13 की दुर्भाग्यवश मौत हो गयी.”
बयान के अनुसार, मृतकों में से नौ के शव समुद्र से निकाले जा चुके हैं. ये सभी पुरूष थे. शेष चार गंभीर हालत में मिले लेकिन उन्हें बचाने के रेडक्रॉस के प्रयास असफल रहे. इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ माइग्रेशन (आईओएम) के अनुसार, इस साल की शुरूआत के बाद से करीब 47,000 प्रवासी समुद्र मार्ग से स्पेन आ चुके हैं और यात्रा के दौरान करीब 564 लोग या तो मारे गये या लापता हो गये.