17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

US Mid-Term Election : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए जनमत संग्रह!

वाशिंगटन : अमेरिका में दो साल पहले संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन को बड़े आराम से हरा दिया था. लेकिन, दो वर्ष बाद हो रहे मध्यावधि चुनाव ट्रंप के लिए इतने आसान नहीं दिख रहे. कांग्रेस की सभी 435 सीटों, सीनेट की 100 में […]

वाशिंगटन : अमेरिका में दो साल पहले संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन को बड़े आराम से हरा दिया था. लेकिन, दो वर्ष बाद हो रहे मध्यावधि चुनाव ट्रंप के लिए इतने आसान नहीं दिख रहे. कांग्रेस की सभी 435 सीटों, सीनेट की 100 में से 35 सीटों और 50 में 36 राज्यों के गवर्नर चुनने के लिए हो रहे इन चुनावों में राष्ट्रपति की साख दांव पर है. ट्रंप ने खुद कहा है कि ये चुनाव उनके कार्यकाल पर जनता का जनमत है. अगर जनता ने राष्ट्रपति की पार्टी के खिलाफ जनमत दे दिया, तो ये ट्रंप की न सिर्फ राजनीतिक हार होगी, बल्कि एक बड़ी नैतिक हार भी होगी.

डोनाल्ड ट्रंप खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन चुनावों का सबसे प्रमुख चेहरा वही हैं. यही वजह है कि अमेरिका में हाल के वर्षों में हुए मध्यावधि चुनावों में यह सबसे अहम है. लोगों में मतदान के प्रति बहुत उत्साह देखा जा रहा है. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हैं. इन चुनावों का प्रचार अभियान भी बेहद तीखा रहा. उम्मीदवारों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए बड़े-बड़े विज्ञापन लगवाये थे.

अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा यानी कांग्रेस के उपचुनावों में सबसे कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. रिपब्लिकन पार्टी से सत्ता की कमान हथियानेकी चाहत में डेमोक्रेटिकपार्टीने कड़ी मेहनतकी है. कांग्रेस में डेमोक्रेट पार्टी की नेता नेंसी पलोसी का मानना है कि उन्हें अपनी पार्टी की जीत पर कोई शक नहीं है.

चुनाव परिणामों में यदि डेमोक्रेट पार्टी संसद के दोनों सदनों या एक सदन में अपना नियंत्रण स्थापित कर लेती है, तो रिपब्लिकन राष्ट्रपति ट्रंप के हाथ बहुत हद तक बंध जायेंगे. ट्रंप को इस बात का बखूबी एहसास है. इसलिए ट्रंप भी चुनाव जीतने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. रिपब्लिकन पार्टी के रणनीतिकार रॉन बोनजीन कहते हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने समर्थकों को मतदान स्थल तक लाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.

ट्रंप से नाराज हैं लोग

रॉन कहते हैं कि ट्रंप रिपब्लिकन समर्थकों में उत्साह भरने की कोशिश कर रहे हैं. वे अपने सभी वादे पूरे कर रहे हैं. अर्थव्यवस्था बहुत अच्छी चल रही है. लोग ट्रंप के काम से बहुत खुश हैं. उन्होंने आगे कहा कि लोग मतदान स्थल तक तब पहुंचते हैं, जब वो किसी चीज को लेकर गुस्से में हैं. और वो प्रवासी मुद्दे को लेकर गुस्से में हैं. अवैध प्रवासियों को लेकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें